ताजा खबरमनोरंजनमहाराष्ट्र

मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन सीजन 6

 महिलाओं ने सपना देखा, फाइनलिस्ट्स ने हिम्मत दिखाई और विजेताओं ने सबको कर दिया चकाचौंध 

Spread the love

मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन 2025 सीजन 6 का ग्रैंड फिनाले, इसके संस्थापक कार्ल और अंजना मस्करेन्हास की कल्पना का परिणाम, 29 जून 2025 को पुणे के भव्य हयात होटल में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

यह शानदार आयोजन एथोस्की स्किनकेयर द्वारा प्रस्तुत किया गया था — और संजीवनी हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित हुआ। DIVA Pageants (www.divapageants.com) द्वारा आयोजित इस आयोजन में भारतभर से आईं 53 फाइनलिस्ट्स ने भाग लिया और पहचान, नवसृजन और उद्देश्य का उत्सव मनाया।

इस शाम को रोशन किया बॉलीवुड सितारों रोहित रॉय और तनिशा मुखर्जी ने — जिनकी उपस्थिति ने इस आयोजन में गरिमा और गर्मजोशी का संचार किया। निर्णायक मंडल में प्राची मिश्रा, डॉ. स्वेता कार्लापुड़ी, डॉ. शिल्पा पाटिल, निशा जमवाल, संदीप सिंह और कार्ल मस्करेन्हास जैसे प्रतिष्ठित नाम शामिल थे। इस कार्यक्रम की एंकरिंग की आकर्षक सिमरन आहूजा ने, जिनकी करिश्माई प्रस्तुति ने शाम को लय और शिष्टता प्रदान की।

अंजना और कार्ल मस्करेन्हास के मार्गदर्शन में — डॉ. शिल्पा पाटिल और डॉ. स्वेता कार्लापुड़ी की मास्टरक्लासेज़ के साथ — फाइनलिस्ट्स को आत्मविश्वास, वेलनेस और मंच पर प्रस्तुति के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सिसीलिया सन्याल ने उन्हें डाइनिंग एटीकेट की बारीकियों से अवगत कराया। पूजा सिंह की कोरियोग्राफी ने हर सेगमेंट को आकर्षक और सुसंगत रूप से प्रस्तुत किया।

रात के आयोजन में दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खिताब घोषित किए गए:

  • प्राजक्ता भोईर – मिसेज GAIA वर्ल्ड इंडिया 2025
  • ग़ज़ल सचदेव – यूनिवर्सल वुमन इंडिया 2025
    इन प्रभावशाली महिलाओं ने भारत का अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त किया।

मिसेज इंडियाएम्प्रेस ऑफ नेशन 2025 सीजन 6 की विजेताएं:

एलीट कैटेगरी

  • विजेता: अमृता विजय टी
  • प्रथम रनर-अप: मेलिसा मेनेज़ेस
  • द्वितीय रनर-अप: गितांजली लेनका
  • तृतीय रनर-अप: डॉ. शिल्पा हिवाले

गोल्ड कैटेगरी

  • विजेता: हिमानी सिंह
  • प्रथम रनर-अप: मित्तल शाह
  • द्वितीय रनर-अप: अनाशुआ देहाडे
  • तृतीय रनर-अप: सपना जैन

सिल्वर कैटेगरी

  • विजेता: कोमल वैद्य
  • प्रथम रनर-अप: नंदिता चौहान
  • द्वितीय रनर-अप: नुसरत मुझावर
  • तृतीय रनर-अप: डॉ. आर्या कुरुप

इस आयोजन को सफलता के शिखर तक पहुँचाने में जिनकी मेहनत रही, वह समर्पित टीम थी — सिसीलिया सन्याल, मृणालिनी भारद्वाज, स्पेंटा पटेल, मृणाली तायडे और साए खलाटे, जिन्होंने पर्दे के पीछे बेहतरीन तालमेल से कार्य किया।

मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ नेशन ने एक बार फिर सिद्ध किया कि यह केवल एक ब्यूटी पेजेंट नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्म-परिवर्तन का एक मंच है — जहाँ वे सच में DareDreamDazzle करती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button