ताजा खबरपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

लोकमान्य हॉस्पिटल्स ने की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं का विस्तार

उनाप्राईम हेल्थकेअर ने किया बड़ा निवेश

Spread the love

पुणे. रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी में एशिया के अग्रणी अस्पताल और 50 वर्षों की चिकित्सा सेवा विरासत रखने वाले लोकमान्य हॉस्पिटल्स ने अपने महत्त्वाकांक्षी विस्तार की घोषणा की है। यह विस्तार उनाप्राईम हेल्थकेअर एलएलपी के बड़े निवेश के माध्यम से संभव हो रहा है।

उनाप्राईम इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स द्वारा स्थापित किए गए स्पेशल पर्पज व्हीकल (एसपीवी) के माध्यम से लोकमान्य हॉस्पिटल्स में लगभग 84.5% हिस्सेदारी संपादित की गई है। इस साझेदारी के बाद, लोकमान्य हॉस्पिटल्स महाराष्ट्र के अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशालिटी और क्वार्टनरी केयर अस्पतालों में से एक बनने की दिशा में अग्रसर है।

यह जानकारी लोकमान्य हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष व वरिष्ठ संधिवात शल्यचिकित्सक डॉ. नरेंद्र वैद्य, समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रबंध निदेशक मनप्रीत सोहल और उनाप्राईम इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स के संस्थापक दीप मिश्रा ने दी ।इस निवेश में टाटा हेल्थकेअर फंड द्वारा धारित पूर्व हिस्सेदारी का अधिग्रहण भी शामिल है। साथ ही, यह व्यवहार संस्था की दीर्घकालिक विस्तार योजना के लिए एक प्राथमिक पूंजी निवेश का कार्य करेगा। इससे लोकमान्य ग्रुप की क्षमता, तकनीकी आधार और पहुँच को देशभर में विस्तार मिलेगा।

उनाप्राईम हेल्थकेअर एलएलपी को देश की नामचीन संस्थाओं का समर्थन प्राप्त है। इस साझेदारी में ग्लोबल हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष और भारत में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट सेवा लाने वाले अग्रदूत डॉ. के. रविंद्रनाथ, और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के अनुभवी रणनीतिकार श्री मनप्रीत सोहल का सक्रिय मार्गदर्शन शामिल है।
इस मौके पर डॉ. वैद्य ने कहा ,“इस निवेश से हमें उच्चस्तरीय तकनीक, उत्कृष्ट मानव संसाधन और व्यापक स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क विकसित करने में मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य है—लोकमान्य हॉस्पिटल्स को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवा केंद्र के रूप में स्थापित करना।”
इस विस्तार से न केवल लोकमान्य हॉस्पिटल्स की पहुँच महाराष्ट्र के कोने-कोने तक पहुँचेगी, बल्कि आम जनता को भी उन्नत चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button