19 जुलाई को ‘कलारंग’ गायन संध्या!
भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

पुणे, —भारतीय विद्या भवन, पुणे केंद्र और इन्फोसिस फाउंडेशन के सांस्कृतिक प्रसार उपक्रम के अंतर्गत ‘कलारंग’ नामक एक संगीतमय संध्या का आयोजन शनिवार, 19 जुलाई 2025 को शाम 6 बजे, भारतीय विद्या भवन के सरदार महादेव बळवंत नातू सभागृह में किया गया है।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ गायिका शुभदा देशपांडे शास्त्रीय, उपशास्त्रीय संगीत, भावगीत, नाट्यगीत और भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देंगी।
उनका साथ माधव लिमये (संवादिनी), सौरभ गुळवणी (तबला) और विनायक दीक्षित , ओंकार जोशी (तालवाद्य) जैसे कुशल कलाकार देंगे।
भारतीय विद्या भवन और इन्फोसिस फाउंडेशन की सांस्कृतिक प्रसार शृंखला में प्रस्तुत किया जाने वाला ‘कलारंग’ यह 253 वां कार्यक्रम है, और पुणे के संगीतप्रेमियों के लिए यह एक उत्कृष्ट संगीतमय अनुभव सिद्ध होगा।
कार्यक्रम में प्रवेश सभी के लिए निःशुल्क है, ऐसी जानकारी प्रा. नंदकुमार काकिर्डे ने दी।