बिबवेवाड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूसों के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

पुणे, – बिबवेवाड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन देसी कट्टे (अवैध देशी हथियार) और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शेख अहमद उर्फ बबलू सुरज सैय्यद (19 वर्ष, राजीव गांधी नगर, बिबवेवाड़ी, ) के रूप में की गई है।
अधिक जानकारी के अनुसार, 4 जुलाई को आषाढ़ी वारी और मोहर्रम त्योहारों को देखते हुए पुलिस की गश्त टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस कर्मी शिवाजी येवले और आशीष गायकवाड़ को खबरी से सूचना मिली कि भूत बंगला रोड, अप्पर डिपो के पीछे एक संदिग्ध युवक पिस्तौल लेकर खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है।
उक्त सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अश्विनी सातपुते के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी में उसके पास से ₹50,000 की कीमत का एक देसी कट्टा और ₹500 का एक जिंदा कारतूस बरामद की गई। बाद में गहन पूछताछ में आरोपी ने दो और देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस (कुल कीमत ₹1,01,000) अपने पास छिपाकर रखने की बात कबूली। इसके आधार पर पुलिस ने कुल तीन देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत ₹1,51,500 बताई गई है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पहले भी मारपीट और हथियार रखने के मामले दर्ज हैं। इस संबंध में बिबवेवाड़ी पुलिस थाने में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 3(25) व महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1) सह 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक भारत वाघ कर रहे हैं।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अपर पुलिस आयुक्त मनोज पाटील, पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त धन्यकुमार गोडसे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अश्विनी सातपुते, पुलिस निरीक्षक (अपराध) सुरज बेंद्रे, पुलिस उपनिरीक्षक भारत वाघ, पुलिस हवलदार संजय गायकवाड़, पुलिस कर्मचारी शिवाजी येवले, आशीष गायकवाड़, सुमित ताकपरे, विशाल जाधव, रक्षित काळे, ज्योतिष काळे, अभिषेक धुमाळ, संतोष बनसुडे, राहुल खाडे व दत्ता शेंद्रे आदि ने किया।