महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार के जन्मदिन पर वृक्षारोपण का आयोजन

पुणे, 25 जुलाई –महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित दादा पवार के 66वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में समाजहित में साप्ताहिक समाज उपयोगी उपक्रम के अंतर्गत पाँचवें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “झाड़े लगाओ, झाड़े बचाओ” (पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ) का संदेश देते हुए वृक्षारोपण किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के शहर उपाध्यक्ष विजय जाधव तथा शहर सरचिटणीस अमित जावीर के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में शिव, शाहू, फुले और आंबेडकरी विचारधारा से प्रेरित कार्यकर्त्ताओं में भाग लिया.इस मौके पर मतदारसंघ के कार्याध्यक्ष बाळासाहेब आहेर, महिला अध्यक्ष नुतन ताई गायकवाड, मनोरमा खंडागळे ताई, तेजश्री सातव ताई, भारती भिसे ताई, उपाध्यक्ष प्रदीप चोपडे, युवक शहर सरचिटणीस रोहित बोयत समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सभी ने उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार को उत्तम आरोग्य और दीर्घायुष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके पर्यावरण सरंक्षण के संदेश को समाज में प्रसारित करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण और देखरेख की भी जिम्मेदारी दी गई।
“दादांचा वाढदिवस झाडं लावून, झाडं जगवून साजरा केला!” – इस भावना से कार्यक्रम को समाजोपयोगी कार्य में बदला गया।
– राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी, पुणे