
पुणे : केंद्रीय सहकार और नागरी उड्डयन मंत्री तथा पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल ने घोषणा की कि दीपावली के बाद नवंबर में पुणे में पहला “सांसद खेल महोत्सव” आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “फिट इंडिया” संकल्पना को साकार करने के लिए यह महोत्सव “फिट युवा फॉर विकसित भारत” अभियान का हिस्सा होगा।
पत्रकार परिषद में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उपस्थित थे। संयोजन समिति में अंजली भागवत, सुरेखा द्रविड, अभिजीत कुंटे सहित कई नाम शामिल हैं।
इस महोत्सव में 33 प्रकार की खेल प्रतियोगिताएँ होंगी, जिनमें हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए शतरंज व कैरम तथा दिव्यांगों के लिए बास्केटबॉल व तैराकी की स्पर्धाएँ भी होंगी।
मुरलीधर मोहोल ने कहा कि “सांसद खेल महोत्सव” प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की खोज का मंच बनेगा और इससे भारत को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और अधिक सफलता मिलेगी।