महाराष्ट्र राज्य मुक्त विद्यालय मंडळ द्वारा कक्षा 5वीं व 8वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

पुणे , महाराष्ट्र राज्य मुक्त विद्यालय मंडळ ने कक्षा 5वीं (प्राथमिक स्तर) एवं कक्षा 8वीं (उच्च प्राथमिक स्तर) में प्रवेश लेनेवाले नए विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी 1 अगस्त 2025 से 14 अगस्त 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक) तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे। यह जानकारी महाराष्ट्र राज्य मुक्त विद्यालय मंडळ, के प्र. सचिव, प्रमोद गोफणे ने दी।
इस संबंध में मंडळ की ओर से एक अधिकृत सूची जारी किया गया है, इस ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया का विवरण इस प्रकार है ,
1 01/08/2025 से 14/08/2025- विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरना
2 19/08/2025 से 29/08/2025 मूल आवेदन, शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेज निर्धारित संपर्क केंद्र स्कूल में जमा करना
3 04/09/2025 संपर्क केंद्र स्कूल द्वारा सभी दस्तावेजों व आवेदन मंडळ के विभागीय कार्यालय में जमा करना
मंडल ने विद्यार्थियों से अपील किया है कि वे http://msbos.mh-ssc.ac.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें। आवेदन से पूर्व वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यह पहल उन विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो विभिन्न कारणों से औपचारिक स्कूल शिक्षा से वंचित रह गए हैं। मुक्त विद्यालय मंडळ उन्हें शिक्षा से जोड़ने हेतु प्रतिबद्ध है।