3 अगस्त को श्री तुलसीबाग मंडल द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन
शतकोत्तर रौप्य महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित

पुणे. मानाचा चौथा गणपती के रूप में प्रसिद्ध श्री तुळशीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ ट्रस्ट द्वारा शतकोत्तर रौप्य महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में 3अगस्त को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
इस पुनीत कार्य में रुद्रांग वाद्य पथक ट्रस्ट, स्वरूप वर्धिनी, शिवमुद्रा और गजलक्ष्मी जैसी संस्थाओं ने सहभाग लेकर इसे और भी भव्य स्वरूप प्रदान किया है।
यह रक्तदान शिविर रविवार, दिनांक 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक नु. म. वि. शाळा, बाजीराव रोड, पुणे में आयोजित किया गया है।
इस आयोजन के माध्यम से पुणेकरों से आग्रह किया गया है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर रक्तदान करें और ज़रूरतमंदों को जीवनदान देने में भागीदार बनें।
“रक्तदान ही श्रेष्ठ दान” इस प्रेरणादायी विचार के आधार पर आयोजित यह उपक्रम श्री तुलसीबाग मंडल के शतकोत्तर गौरव वर्ष का एक महत्वपूर्ण अंग साबित होगा।आयोजकों की ओर से नागरिकों से भावपूर्ण अपील की गई है कि वे इस सामाजिक कार्य में भाग लेकर मानवी सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाएं