वाघोली, लोहगांव रोड , अग्निशमन केंद्र, AWHO विजय विहार, मोरे कॉर्नर , रोहन अभिलाषा रोड की न स्थिति जर्जर
पुणे महानगरपालिका की उदासीनता या खुला भ्रष्टाचार?

पुणे. आज जब पुणे को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. वहीं वाघोली शहर की बड़ी सोसाइटियाँ जैसे AWHO विजय विहार, प्राईमेरा होम्स और रोहन अभिलाषा जो अब पुणे महानगरपालिका के अंतर्गत आती हैं, वहां आने-जाने के लिए एक छोटा सा भी प्रॉपर रोड नहीं.
इन सोसाइटियों के लिए स्वीकृत रोड की हालत इतनी खराब है कि उस पर आना जाना किसी भी नरक यातना से कम नहीं। कीचड़, गंदे पानी से भरे गड्ढे और जल जमाव जैसे हालत से रहवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी को नरक बन चुकी है.
और सबसे दुःखद बात यह है कि AWHO विजय विहार सोसायटी में ऐसे प्रतिष्ठित लोग रहते हैं, जिन्होंने भारतीय सेना में रहकर जीवन भर देश की रक्षा करने वाले आज खुद को अपने ही शहर में असहाय महसूस कर रहे हैं। यह न सिर्फ बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि शर्मनाक भी है.
टीम वाको के साथ रहवासियों की PMC से यह अर्जंट रिक्वेस्ट है कि इस रोड की मरम्मत का कार्य और यहां आवश्यक ड्रेनेज व्यवस्था तत्काल करें. यदि एक महीने के अन्दर ये काम नहीं हुआ, तो हम सब प्रभावित रहवासियों द्वारा संवैधानिक तरीके से आंदोलन शुरू करने पर मजबूर होंगे. हमे और मजबूर मत करिए साहेब?
विशेष रूप से ध्यान देने योग्य बात यह है कि इस सड़क की मरम्मत के लिए एक वर्ष से ₹10 लाख की स्वीकृत निधी का बोर्ड भी लगा है – पर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ.
अब सवाल यह है कि:
1) वह ₹10 लाख की राशि कहाँ गई??
2) अभी भी इस रोड की दयनीय हालत वैसी कि वैसी क्यों है??
3) क्या यह पुणे महानगरपालिका की निष्क्रियता नहीं??
4) क्या ये भ्रष्टाचार का खुला उदाहरण नहीं है??
हमारी माँगें_
1. PMC द्वारा सड़क का तत्काल मरम्मत और डामरीकरण.
2. बरसात में जलनिकासी और ड्रेनेज की उचित व्यवस्था.
3. जिम्मेदार अधिकारियों और प्रशासन की क्या जवाबदेही है?
4. ₹10 लाख फंड कहां गया? इसकी सार्वजनिक जानकारी.