
पुणे । मुस्लिम समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हजरत मोहम्मद पैगंबर की जयंती इस वर्ष 5 सितंबर को पड़ रही है। किंतु इसी दिन गणेश विसर्जन होने के कारण धार्मिक सद्भाव और सलोखा बनाए रखने हेतु पैगंबर जयंती का आयोजन अब 8 सितंबर को किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय पुणे सीरत कमेटी ने लिया है।
पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कमेटी के इस फैसले का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। इस संदर्भ में आज पुणे पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, सह पुलिस आयुक्त रंजनकुमार शर्मा, पुलिस उपायुक्त भाजीभाकरे तथा सीरत कमेटी के मौलाना जमीरुद्दीन, रफिउद्दीन शेख, सिराज बागवान, आसिफ शेख, जावेद खान, आबिद सैय्यद, अंसार पिंजारी, मौलाना खालिद निजामी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सीरत कमेटी की ओर से 8 सितंबर को सुबह 9 बजे पारंपरिक जुलूस (मिरवणूक) निकाला जाएगा।