खड़की छावनी परिषद के अंतर्गत संचालित कचरा केंद्र पर शौचालय की व्यवस्था शीघ्र हो _ रिकेश राजू पिल्ले
रिकेश राजू पिल्ले ने खड़की छावनी परिषद को सौंपा निवेदन

पुणे, खड़की :विशेष संवाददाता: खड़की छावनी परिषद के अंतर्गत संचालित कचरा हस्तांतरण केंद्र में कार्यरत महिला एवं पुरुष कर्मचारियों को आज भी मूलभूत सुविधा “शौचालय” से है। इस गंभीर और अमानवीय स्थिति को लेकर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) के युवा अध्यक्ष रिकेश राजू पिल्ले आवाज उठाई है ।
पार्टी के सक्रिय पदाधिकारी रिकेश राजू पिल्ले ने इस विषय पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, खड़की छावनी परिषद को एक लिखित निवेदन सौंपा है । इस निवेदन में उल्लेख किया गया है कि —
“छावनी क्षेत्र का संपूर्ण कचरा इसी केंद्र पर एकत्र कर स्थानांतरित किया जाता है। यहां बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी दिनभर कार्यरत रहती हैं। लेकिन अत्यंत खेद की बात है कि आज तक यहां शौचालय की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई गई है। विशेष रूप से महिलाओं को खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जो न केवल अपमानजनक है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा है।”
रिकेश पिल्ले ने प्रशासन से अपील की है कि — “जो महिलाएं और पुरुष नागरिकों की सफाई के लिए दिन-रात परिश्रम कर रहे हैं, उनके स्वास्थ्य और गरिमा की रक्षा करना भी प्रशासन की जिम्मेदारी है। अतः जल्द से जल्द महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शौचालयों की समुचित व्यवस्था की जाए।”इस मांग को स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों से भी समर्थन मिल रहा है। अब देखना यह होगा कि छावनी परिषद इस दिशा में कितनी शीघ्रता से ठोस कार्रवाई करती है।