ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्र

श्री तुळशीबाग गणेशोत्सव मंडल की ओर से विश्वविक्रमवीर अभिनेता प्रशांत दामले का सम्मान

Spread the love

पुणे. श्री तुळशीबाग गणेशोत्सव मंडल की ओर से सुप्रसिद्ध अभिनेता प्रशांत दामले का भव्य सत्कार किया गया। अभिनेता दामले 40 वर्षों से मराठी चित्रपट और नाट्यसृष्टी में उल्लेखनीय योगदान देते हुए अपने वैयक्तिक 13,333वें नाट्यप्रयोगाचा ऐतिहासिक विश्वविक्रम रचला है। इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य में मंडल की ओर से उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह में मंडल के स्वागताध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल और अध्यक्ष विकास पवार ने प्रशांत दामले जी का सत्कार तुळशीबाग गणपती की प्रतिकृति, उपरणा और पुणेरी पगड़ी प्रदान कर किया।

इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष विनायक कदम, कोषाध्यक्ष नितीन पंडित, विश्वस्त राजेश दातार, प्रतिक इप्ते, डॉ. शैलेश गुजर, सोमनाथ शेलार, कुमार रेणूसे, अक्षय पूजारे, सौरभ कदम और विकास कुलकर्णी उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यवरों ने प्रशांत दामले जी के दीर्घ आणि यशस्वी नाट्य प्रवासाबद्दल अभिनंदन व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्‍य की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!