विश्रांतवाडी फ्लायओवर निर्माण के दौरान आम वाहनों के लिए खुलेगा ऐतिहासिक टैंक रोड

पुणे। विश्रांतवाडी के मुकुंदराव आंबेडकर चौक पर चल रहे फ्लायओवर और ग्रेड सेपरेटर निर्माण के दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए पुणे महानगरपालिका (PMC) ऐतिहासिक ‘टैंक रोड’ को आम वाहनों के लिए खोलने जा रही है। यह सड़क दशकों पहले रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO), दिघी से खड़क़ी स्थित 512 आर्मी बेस वर्कशॉप तक सेना के टैंक ले जाने के लिए बनाई गई थी।
करीब 10 किलोमीटर लंबा यह मार्ग कभी विशेष सैन्य परीक्षण के लिए इस्तेमाल होता था, लेकिन शहरीकरण और फेरीवालों के अतिक्रमण के चलते यह समय के साथ एक व्यस्त सड़क में बदल गया।
महानगरपालिका अधिकारियों के अनुसार, केंद्र से आवश्यक अनुमति मिलने के बाद इस मार्ग को डांबरीकरण और चौड़ीकरण कर तैयार किया जाएगा। कार्यकारी अभियंता संदीप पाटिल ने कहा “यह वैकल्पिक मार्ग पिलर निर्माण और सड़क खुदाई के दौरान यातायात प्रवाह बनाए रखने में मदद करेगा।”
इस निर्णय का असर सड़क किनारे कारोबार करने वाले करीब 278 फेरीवालों पर पड़ सकता है, जिनमें से कई बेघर होने की आशंका जता रहे हैं। इस सप्ताह की शुरुआत में, PMC की परियोजना और अतिक्रमण विरोधी टीमों ने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्थल का निरीक्षण किया।
क्षेत्रीय अतिक्रमण निरीक्षक सुभाष तलेकर ने कहा कि फेरीवालों का विस्थापन कम से कम हो, इसके साथ ही यातायात प्रबंधन भी सुचारू रहे—इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे।



