ताजा खबरपुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

खराब सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर सांसद सुप्रिया सुले का भूख हड़ताल

Spread the love

पुणे. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने बुधवार को यहां भूख हड़ताल किया। इस दौरान उन्होंने मांग की कि उनके निर्वाचन क्षेत्र बारामती में सड़क के 1.5 किलोमीटर हिस्से की सड़क की मरम्मत की जाए.  इस मांग के लिए सुले सुले श्री क्षेत्र बनेश्वर गांव के कुछ लोगों के साथ पुणे जिला समाहरणालय के बाहर धरने पर बैठ गईं. यह दोपहर में भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जिले के भोर तहसील में नसरपुर से बनेश्वर मंदिर तक का 1.5 किलोमीटर हिस्सा बेहद खराब स्थिति में है, लेकिन प्रशासन इसकी मरम्मत की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है. सुले ने कहा, “हम नई सड़क की मांग नहीं कर रहे हैं. हम केवल यह मांग कर रहे हैं कि मंदिर तक जाने वाली मौजूदा सड़क की मरम्मत की जाए, क्योंकि इसमें गड्ढे हैं.”

इस अवसर पर जिला कलेक्टर कार्यालय में श्रीक्षेत्र बाणेश्वर मंदिर के ट्रस्ट और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के कार्यकर्ता मौजूद थे. सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “जब भी वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास जाते हैं, तो वे कभी काम करने से मना नहीं करते हैं. बारामती लोकसभा क्षेत्र में सड़क संबंधी काफी कार्य हुए हैं. हालांकि, दुर्भाग्य से भोर में श्रीक्षेत्र बाणेश्वर देवस्थान से डेढ़ किलोमीटर की सड़क पिछले कई सालों से नहीं बनी है. वहां की सड़क खस्ताहाल है.

इसके बाद शाम 5 बजे प्रशासन ने बैठक की और लिखित में आश्वासन दिया कि 2 मई 2025 से काम शुरू हो जाएगा। इस आश्वासन के बाद मैंने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी। बारामती लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने बड़े विश्वास के साथ मुझे चुना है। हमारा मानना है कि सरकार को वही काम करना चाहिए जो उनके सर्वोत्तम हित में हो। इसके लिए हम आवश्यक अनुवर्ती कार्रवाई करते हैं, लेकिन यदि सरकार और प्रशासन की ओर से कोई बाधा उत्पन्न होती है, तो हमें उसके खिलाफ खड़ा होने के लिए बाध्य होना पड़ता है। आशा है कि सरकार या प्रशासन अब जनहित के कार्यों में अवरोधक भूमिका नहीं अपनाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!