ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़व्यापारशहर

आईसीएआई ने आयोजित किया ‘ब्रेनस्टोर्मिंग मीट फॉर एकेडमिक एक्सीलेन्स’

उभरते क्षेत्रों में विश्वस्तरीय मानकों पर विशेष फोकस

Spread the love

दि. ११ सप्टेंबर – द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने अपने बोर्ड ऑफ स्टडीज़ (एकेडमिक) के माध्यम से नई दिल्ली में ‘ब्रेनस्टोर्मिंग मीट फॉर एकेडमिक एक्सीलेन्स’ का आयोजन किया। इस मीट में आईसीएआई के मौजूदा एवं पूर्व लीडर, उद्योग जगत के विशेषज्ञ, शिक्षाविद और प्रोफेशनल्स एक मंच पर इकट्ठा हुए तथा चार्टर्ड अकाउन्टेन्सी के पेशे के अकादमिक ढांचे को मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श किया।
इस विचार-विमर्श में शैक्षणिक पहलों की गुणवत्ता एवं प्रासंगिकता बढ़ाने, लर्निंग को विश्वस्तरीय मानदंडों के अनुरूप बनाने तथा छात्रों को उभरते विषयों जैसे सस्टेनेबिलिटी, फिनटेक, डेटा साइंस, डिजिटल लर्निंग एवं उद्योग जगत से जुड़ी केस-स्टडीज़न के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस अवसर पर सीए चरणजोत सिंह नंदा, प्रेज़ीडेन्ट, आईसीएआई ने कहा, ‘‘अकादमिक उत्कृष्टता, आईसीएआई की विश्वस्तरीय प्रतिष्ठा का आधार है। आने वाले कल के चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट- बहुआयामी प्रोफेशनल, भरोसेमंद सलाहकार, टेक्नोलॉजी-उन्मुख लीडर, विश्वस्तरीय नागरिक और सार्वजनिक हितों के नैतिक संरक्षक होने चाहिए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप हमारा नया पाठ्यक्रम, व्यवहारिक लर्निंग, टेक्नोलॉजी के एकीकरण एवं सॉफ्ट स्किल्स पर ज़ोर देता है। आधुनिक विषयों जैसे डेटा एनालिटिक्स, आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स, ईएसजी एवं फोरेन्सिक अकाउन्टिंग, तथा डिजिटल लर्निंग टूल्स के साथ, हम छात्रों में विश्लेषणात्मक और उद्यमी क्षमता विकसित करना चाहते हैं, ताकि वे उभरते क्षेत्रों में अवसरों का लाभ उठाने तथा उद्योग जगत के बदलते रूझानों के अनुसार अपने आप को ढालने में सक्षम हों।’
हाल ही में आईसीएआई की पहलों पर रोशनी डालते हुए सीए प्रसन्ना कुमार डी, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, आईसीएआई ने कहा, ‘‘आईसीएआई न सिर्फ अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि छात्रों के समग्र विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। मेंटरशिप प्रोग्राम सीए सारथी जो अनुभवी चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स को छात्रों को साथ जोड़कर उन्हें व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान करती है; तथा प्लेटफॉर्म ‘चर्चा का विषयः सीए परीक्षा- लैट्स टॉकः द सीए एक्ज़ाम’ जो सवालों को हल कर छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ाता है- इस तरह की पहलों के माध्यम से हम एक अनुकूल माहौल बनाते हैं। ये प्रयास सुनिश्चित करते हैं कि हमारे छात्र न सिर्फ बेहतरीन अकाउन्टेन्ट बनें बल्कि भविष्य के लिए तैयार दूरदृष्टा लीडर भी बनें।’’
व्यवहारिक और सामरिक सुधारों पर विशेषज्ञों द्वारा विचार -विमर्श
ब्रेनस्टोर्मिंग मीट के दौरान विशेषज्ञों ने टेक्सेशन, अकाउंन्टिंग, लॉ, ऑडिटिंग एवं करियर विकास, सीए पाठ्यक्रम में व्यवहारिक अनुभव, इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी के नैतिक उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया।
टैक्सेशन सत्र के दौरान सीए पाठ्यक्रम में एआई के नैतिक एकीकरण और बहु-आयामी केस स्टडीज़ की अनुशंसा दी गई। अकाउन्टिंग सत्र ने सीएफओ इंटरैक्शन में व्यवहारिक लर्निंग, गेमीफिकेशन और गवर्नमेन्ट अकाउन्टिंग पर ज़ोर दिया। लॉ सत्र में एडवोकेसी कौशल, कानूनी व्याख्या और अदालती तैयारी पर ध्यान केंद्रित किया गया।
ऑडिटिंग सत्र में ऑडिट के व्यवहारिक तरीकों, स्टार्ट-अप ऑर्डि्स की पेशकश, इनके अनूठे मॉडल एवं अनुपालन की चुनौतियों पर रोशनी डाली गई। साथ ही चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स के लिए आधुनिक करियर के विकास को सशक्त बनाने की आवश्यकता, उन्हें सीएफओ से सीईओ लीडरशिप की भूमिका में सक्षम बनाने, उद्यमिता की क्षमता बढ़ाने, तथा आज के जीवंत बिज़नेस माहौल में सामरिक एवं विश्लेषणात्मक विचार कौशल की आवश्यकता पर ज़ोर दिया गया।
यह पहल भविष्य के लिए तैयार चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स को बढ़ावा देने की आईसीएआई की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है, जो दक्षता, अनुकूलनशीलता और अखंडता के साथ विश्वस्तरीय पेशेवर चुनौतियों को हल कर सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!