कुंडेश्वर हादसा: डॉ. नीलम गोर्हे ने पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद

पुणे। खेड तालुका के कुंडेश्वर में 11 अगस्त को हुई भीषण दुर्घटना में 12 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए। इस दुखद घटना के बाद विधान परिषद उपसभापति व शिवसेना नेता डॉ. नीलम गोर्हे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में तत्काळ पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
डॉ. गोर्हे ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की और अस्पताल में भर्ती घायलों की भी हालचाल ली। पापळवाडी में शोकाकुल परिवारों को आश्वासन देते हुए उन्होंने सरकारी स्तर पर हर संभव सहयोग का वादा किया और तुरंत धनादेश वितरित करवाए।
सुरक्षा के दृष्टिकोन से उन्होंने राजगुरुनगर में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दुर्घटनास्थल पर संरक्षक दीवार व अन्य उपाययोजनाओं के आदेश भी दिए।
उनके इस संवेदनशील कदम से पीड़ित परिवारों को आर्थिक राहत और मानसिक संबल मिला है।