ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

25  अगस्त “महादानाचे लोकरंग” कार्यक्रम आयोजित

ग्रामीण कला माध्यम से अंगदान जागरूकता का अनोखा सांस्कृतिक उपक्रम

Spread the love

पुणे , मुंबई की “दि फेडरेशन ऑफ ऑर्गन एंड बॉडी डोनेशन” और “रोटरी क्लब पुणे नॉर्थ” के संयुक्त विद्यमान से “महादानाचे लोकरंग” नामक एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम प्रार्थना, वासुदेव, पोवाड़ा, भारुड, बुरगुंडा और भजन जैसे ग्रामीण कला रूपों के माध्यम से अंगदान के प्रति जनजागृति निर्माण करेगा।
इस अनोखे सांस्कृतिक उपक्रम का पहला प्रयोग सोमवार,25  अगस्त २०२५ शाम ५.३० बजे गणेश सभागृह, न्यू इंग्लिश स्कूल परिसर, टिळक रोड, पुणे में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम की संपूर्ण संकल्पना एवं संहिता लेखन सुनील देशपांडे और जलिंदर केरे ने किया है, तथा सुप्रसिद्ध शाहीर जालिंदर केरे एवं मंडली इसका प्रस्तुतीकरण करेंगे।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्री विभीषण चवरे (सांस्कृतिक संचालक, महाराष्ट्र शासन) करेंगे, वहीं प्रमुख अतिथि के रूप में संतोष मराठे (प्रांतपाल, रोटरी इंटरनॅशनल ३१३१) उपस्थित रहेंगे।
आयोजकों ने नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस सामाजिक और जनहितकारी उपक्रम में सहभागी बनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!