जर्मनी में रंगेगा सांस्कृतिक महोत्सव – श्री तुलशीबाग मंडल का उपक्रम

पुणे; श्री तुलशीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल के शतकोत्तर रजत महोत्सवी वर्ष के उपलक्ष्य में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में नमस्ते लांगेन संस्था के सहयोग से भव्य गणेशोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
विदेश में नौकरी–व्यवसाय के कारण रह रहे भारतीयों को गणेशोत्सव में सहभागिता का आनंद दिलाने और भारतीय संस्कृति को वहाँ के लोगों तक पहुँचवाने के उद्देश्य से यह विशेष उपक्रम किया जा रहा है।
इस अवसर पर “सुर संगम” नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, जिसमें गायक जितेंद्र भुरुक अपने सोलफुल किशोर कुमार गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। वहीं राजेश दातार और प्रज्ञा देशपांडे मराठी–हिंदी गीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का संचालन योगेश सुपेकर करेंगे, जो हास्य–किस्सों और कलाकारों की आवाज़ से मंच को जीवंत बनाएंगे। स्थानीय कलाकार भी इस सुरमयी शाम में सहभागी होंगे।
कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि लोकमान्य बाल गंगाधर टिळक के वंशज रोहित टिळक के शुभहस्त से श्री तुलशीबाग गणराय की प्रतिकृति नमस्ते लांगेन मंडल को प्रतिष्ठापना हेतु प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर गणेश प्रतिमा की शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें रमणबाग पथक वादन करेगा।
इस कार्यक्रम में श्री तुलशीबाग मंडल के अध्यक्ष विकास पवार, कोषाध्यक्ष नितीन पंडित, विधायक हेमंतभाऊ रासने की सुपुत्री श्रेयाताई रासने तथा अधिवक्ता प्रविण करपे जर्मनी में उपस्थित रहेंगे।