सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुणे में कुत्तों पर सख्त कदम की मांग
संदीप खर्डेकर ने मनपा आयुक्त को लिखा पत्र, आक्रामक कुत्तों पर कार्रवाई की मांग

पुणे. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में दिए गए सुधारित आदेश का स्वागत करते हुए क्रिएटिव फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप खर्डेकर ने पुणे महानगरपालिका आयुक्त नवलकिशोर राम को पत्र लिखकर शहर में बढ़ते आक्रामक और भटके कुत्तों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में निवेदन कहा गया है कि ,महानगरपालिका के आँकड़ों के अनुसार, शहर में रोजाना लगभग 80 नागरिक श्वानदंश (कुत्तों के काटने) से पीड़ित होते हैं। ऐसे में न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए पुणे मनपा को तुरंत प्रभावी कदम उठाने चाहिए।
संदीप खर्डेकर ने कहा कि अब यह तय करने का समय आ गया है कि “मनुष्य जीवन महत्वपूर्ण है या श्वान प्रेम।” उन्होंने राज्य सरकार से भी आग्रह किया कि आक्रामक व रेबीज पीड़ित कुत्तों के हमलों से कितने लोग प्रभावित हुए हैं, इसकी विस्तृत जानकारी सर्वोच्च न्यायालय में सादर की जाए.
मुख्य मांगें:
1. रात और सुबह के समय झुंड में घूमकर नागरिकों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों और दोपहिया चालकों पर हमला करने वाले कुत्तों को पकड़कर कोंडवाड़े में रखा जाए।
2. प्राणीप्रेम के नाम पर सड़कों पर कुत्तों को खिलाने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
3. ऐसे नागरिकों को भटके कुत्ते सौंपकर उनके संगोपन की जिम्मेदारी दी जाए।
4. कुत्तों को खिलाने के लिए तय स्थान बनाए जाएँ ताकि आम नागरिकों को परेशानी न हो।
5. नसबंदी प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए और हर माह नसबंदी किए गए कुत्तों की सार्वजनिक जानकारी दी जाए। नसबंदी किए गए कुत्तों की पहचान के लिए गले में लाल अथवा अन्य रंग की पट्टियाँ बाँधी जाएँ।