गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर, वीकेंड पर रविवार पेठ में उमड़ी खरीदारों की भीड़
बुधवार को बाप्पा का आगमन

पुणे .शहर में गणेशोत्सव की तैयारियाँ पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ शुरू हो चुकी हैं। परंपरा के अनुसार, पुणे सहित पुरे देश भर में लगभग हर घर में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। बुधवार को बाप्पा का आगमन होगा,इसके मदेनजर आज रविवार की छुट्टी का लाभ उठाकर नागरिकों की भारी भीड़ रविवार पेठ के बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी। भीड़ की वजह से प्रमुख सड़को पर भरी वाहनो का प्रवेश बंद किया गया।
बाजार में लोग बाप्पा के स्वागत के लिए गणपति आसन, कृत्रिम फूल, कृत्रिम पेड़ों की पत्तियों की बेल, थर्माकोल से बनी सजावटी सामग्री तथा अन्य शोभा बढ़ाने वाली वस्तुओं की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। परिवार सहित बाजार पहुँचे नागरिक उत्साहपूर्वक घर सजाने के सामान की खरीदारी करते नजर आए।
व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष ग्राहकों में पहले से अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर पर्यावरण के प्रति जागरूक नागरिक प्राकृतिक सजावट की वस्तुएँ और पर्यावरण अनुकूल सामान को प्राथमिकता दे रहे हैं। रविवार पेठ का बाजार देर रात तक गुलजार रहा और आने वाले दिनों में गणेशोत्सव नजदीक आते ही भीड़ और अधिक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।