सिंहगढ़ किले से लापता हुआ गौतम गायकवाड़ जिंदा मिला; रहस्य बरकरार

पुणे। सिंहगढ़ किले पर घूमने गए और पिछले चार दिनों से लापता पुणे का युवक गौतम गायकवाड़ आखिरकार जिंदा मिल गया है। वह बीमार हालत में पाया गया और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस पूरे मामले के पीछे अभी भी कई सवाल अनुत्तरित हैं।
24 वर्षीय गौतम अपने दोस्तों के साथ सिंहगढ़ किले पर गया था। तानाजी कड़ा इलाके में फोटो खींचते समय उसके खाई में गिरने की आशंका जताई गई थी। इसके बाद एनडीआरएफ, दमकल विभाग, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार शोक में डूब गया था।
इसी बीच किले के पायथे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उससे मिलता-जुलता एक युवक दिखाई देने से रहस्य और गहरा गया। सवाल खड़ा हुआ कि क्या वह सचमुच खाई में गिरा था या जानबूझकर लापता हुआ था?
चार दिन बाद जब वह अचानक मिला, तब उसकी हालत नाजुक थी। शरीर पर चोट के निशान थे और ठंड से कांप रहा था। वह फिलहाल बोलने की स्थिति में नहीं है, इसलिए सच सामने नहीं आया है।
गौतम का फलों का व्यवसाय है, जिसमें लाखों का लेन-देन होता है। बताया जा रहा है कि उस पर भारी कर्ज था। क्या कर्ज के दबाव में उसने यह कदम उठाया? या इसमें उसके दोस्तों की भी कोई भूमिका है?—ऐसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। गौतम के स्वस्थ होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। तभी यह साफ होगा कि वह इन चार दिनों में कहां था और उसके लापता होने के पीछे असली वजह क्या थी।
सीसीटीवी में नजर आया युवक वास्तव में गौतम था या कोई और, यह भी अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि उसके जीवित मिलने से अब उम्मीद है कि पुलिस जांच के जरिए इस रहस्यमय प्रकरण का पर्दाफाश करेगी।