ज्योतिष अधिवेशन में विलास बाफना का सत्कार

पुणे : भालचंद्र ज्योतिर्विद्यालय द्वारा आयोजित 43वें द्विदिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष अधिवेशन का समापन 22 अगस्त की शाम हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ ज्योतिषी विलास बाफना का ज्योतिष क्षेत्र में दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए ग्रहांकित पत्रिका के संपादक चंद्रकांत शेवाळे व सौ. पुष्पलता शेवाळे के हाथों सत्कार किया गया।
यह अधिवेशन पुणे के महालक्ष्मी मंगल कार्यालय (मित्रमंडळ, पर्वती) में संपन्न हुआ, जिसमें देशभर से नामचीन ज्योतिषविद उपस्थित रहे।
डॉ. बाफना पिछले 60 वर्षों से हस्तसामुद्रिक ज्योतिष के क्षेत्र में कार्यरत हैं। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र शासन में जलसंपदा उभारणी क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। रेकी हीलिंग पर उन्होंने कई चर्चासत्र आयोजित किए हैं और इस विषय पर व्यापक लेखन भी किया है। उन्होंने हजारों लोगों को टाइम स्केल अनुमान पद्धति, स्पेशल पाम फॉर्मेशन, ऑरा रीडिंग, डाउज़िंग और रेकी हीलिंग के बारे में मार्गदर्शन दिया है। उन्हें अब तक अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।
सत्कार समारोह में रजनी साबडे, उल्हास पाटकर, नवीनभाई शहा और जयश्री बेलसरे जैसे मान्यवर भी उपस्थित रहे।