ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़

पर्युषण महापर्व के अवसर पर बुधवार को सावंत्सरिक प्रतिक्रमण भाद्रपद का आयोजन

पर्युषण महापर्व पर दादावाडी में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

पुणे .श्री जैन श्वेतांबर दादावाडी टेम्पल ट्रस्ट, पुणे की ओर से पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के उपलक्ष्य में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर युगाधिराज तपागच्छाधिराज प.पू. आ. श्रीमद्विजय रामचंद्रसूरीश्वरजी महाराजा के परंपरागत शिष्यरत्न प.पू. आ. श्रीमद्विजय कीर्तियशसूरीश्वरजी महाराजा के शिष्य विद्वान मुनिराज श्री गीवार्णयशविजयजी म. सा. एवं पूज्य सा. श्री प्रशमिताश्रीजी म. की सुविनीत शिष्या बहनों की आराधना हेतु पुणे का यह स्थल पावनकारी निश्रा एवं आध्यात्मिक प्रवचन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान महावीर स्वामीजी का जन्म वांचन भाद्रपद सुद 1 रविवार, 24 अगस्त  को सुबह 10 बजे किया गया। इसी अवसर पर १४ स्वप्नाजी, पालनाजी एवं बारमासी चढ़ावे भी सम्पन्न हुआ। इसके बाद  दोपहर 12.30 बजे श्री संघ स्वामीवात्सल्य का आयोजन किया गया।

इसके साथ ही   सावंत्सरिक प्रतिक्रमण भाद्रपद सुद ४, बुधवार, 27 अगस्त को दोपहर ३ बजे (भाईयों एवं बहनों के लिए) आयोजित किया जाएगा।

ट्रस्ट ने सभी धर्मप्रेमी भाई-बहनों से निवेदन किया है कि समय पर पधारकर इस धार्मिक पर्व की शोभा में वृद्धि करें। कार्यक्रम का आयोजन जैन श्वेतांबर दादावाडी टेम्पल ट्रस्ट, अहिंसा भवन, दादावाडी, नेहरू स्टेडियम के सामने, सारसबाग, पुणे में किया गया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!