
पुणे। घोरपडी पेठ क्रमांक 335 में झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के अंतर्गत नागरिकों का करारनामा पूरा किया गया। यह योजना सदानंद डेव्हलपर्स और चिंचवले डेव्हलपर्स के संयुक्त उपक्रम से साकार हो रही है। इस अवसर पर श्री योगेश चिंचवले की ओर से श्री सत्यनारायण महापूजा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले यहाँ की अंगनवाड़ी के ताबा हस्तांतरण से हुई। इस मौके पर अंगनवाड़ी सेविका, योगेश चिंचवले, अजित बोपोडीकर और मोहम्मद भाई शेख उपस्थित थे।
इस पुनर्वसन योजना के अंतर्गत नागरिकों को जल्द ही उनके नए घरों में स्थानांतरित किया जाएगा। इस अवसर पर सदानंद डेव्हलपर्स के प्रमुख सदानंद शेट्टी ने स्थानीय रहिवासियों से संवाद साधा। नागरिकों ने व्यक्त किया कि लंबे इंतजार के बाद उन्हें नया आशियाना मिल रहा है, जिससे उनके जीवन में नई खुशी का संचार हुआ है।
विशेष रूप से, इस बार का गणेशोत्सव नागरिक अपने-अपने नए घरों में मनाने वाले हैं, जिससे उनकी प्रसन्नता और भी बढ़ गई है। इस मौके पर नागरिकों ने सदानंद शेट्टी और डेव्हलपर्स का आभार प्रकट किया।