
पिंपरी। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्ज़ामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS), नई दिल्ली ने पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका के नवीन थेरगांव अस्पताल को डीएनबी (जनरल मेडिसिन) पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री पाठ्यक्रम के लिए मान्यता दी है। वर्ष 2025 के प्रवेश सत्र हेतु यहाँ चार सीटें मंजूर की गई हैं।
आयुक्त शेखर सिंह ने इसे पिंपरी चिंचवड़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे नगर की स्वास्थ्य सेवा को मजबूती मिलेगी और अस्पताल केवल उपचार ही नहीं बल्कि चिकित्सा शिक्षा का भी केंद्र बनेगा।
इससे पहले थेरगांव, आकुर्डी व भोसरी अस्पताल में पीजी डिप्लोमा कोर्स और वाईसीएम अस्पताल में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स पहले से चल रहे हैं।
“डीएनबी कोर्स की मान्यता से विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण और नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।” – शेखर सिंह, आयुक्त
“यह मान्यता वर्षों के प्रयास का परिणाम है। इससे रोगी सेवाएँ और शिक्षा दोनों को गति मिलेगी।” – डॉ. लक्ष्मण गोफणे, स्वास्थ्य अधिकारी