
पुणे। ग्रामीण क्षेत्रों में कई छात्राओं को विद्यालय पहुँचने के लिए रोज लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इस वजह से उनकी विद्यालय में उपस्थिति कम होती है और पढ़ाई में बाधाएँ उत्पन्न होती हैं। इसी समस्या के समाधान और छात्राओं की नियमित उपस्थिति बढ़ाने के उद्देश्य से पुणे जिला परिषद और पंचायत समिति इंदापुर की ओर से ‘सायकल बैंक’ जैसी अभिनव योजना शुरू की गई है।
इस योजना का लोकार्पण इंदापुर में कृषि मंत्री दत्तात्रेय मामा भरणे के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर इंदापुर तालुका की कक्षा 5वीं से 8वीं की 111 छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें वितरित की गईं। साइकिल प्राप्त होते ही छात्राओं के चेहरों पर प्रसन्नता और आत्मविश्वास झलक रहा था, जो इस पहल की सफलता को दर्शा रहा था।
कृषि मंत्री श्री. भरणे ने अपने भाषण में कहा, “पुणे जिला परिषद शिक्षा क्षेत्र में लगातार नवोन्मेषी कदम उठा रही है। ‘सायकल बैंक’ योजना छात्राओं की शैक्षणिक यात्रा को नई दिशा देने वाली है। इस पहल से बच्चियों का विद्यालय जाना आसान होगा, यात्रा की परेशानी कम होगी और उनकी नियमित उपस्थिति में वृद्धि होगी। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी बच्ची शिक्षा की धारा से वंचित न रहे। आगे चलकर इस योजना को अन्य तालुकों में भी लागू करने का प्रयास होगा।”
इस अवसर पर पुणे जिला मध्यवर्ती बैंक के निदेशक आप्पासाहेब जगदाले, पंचायत समिति इंदापुर के पदाधिकारी, जिला परिषद एवं पंचायत समिति के अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे।
यह अभिनव पहल ग्रामीण छात्राओं की शिक्षा में नई ऊर्जा और अवसर लेकर आएगी। अब साइकिल केवल यात्रा का साधन नहीं बल्कि शिक्षा की गति बढ़ाने वाला माध्यम बनेगी।