खड़की छावनी परिषद की लापरवाही से गणेश विसर्जन में खराब स्थिति
लोगो को करना पड़ा रहा भारी परेशानी का सामना

नागरिकों की सुविधा के लिए तत्काल आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग खोला जाए – अध्यक्ष रिकेश (अण्णा) पिल्ले
पुणे, 1 सितंबर : खड़की छावनी परिषद क्षेत्र के गाड़ी अड्डा, मुळा–मुठा नदीपात्र पर गणेश विसर्जन के लिए केवल जाने का मार्ग बनाया गया है, लेकिन वापस लौटने के लिए कोई रास्ता उपलब्ध नहीं है। इस वजह से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।रविवार, 31 अगस्त को गणेशोत्सव के पांचवें दिन स्थिति और भी विकट हो गई। विसर्जन के लिए जाने वाले ट्रक व गाड़ियां वापस मुड़ नहीं पा रही थीं। मार्ग न होने से वाहन बीच में ही फंस गए और चिखल के कारण आगे बढ़ना भी असंभव हो गया। इससे श्रद्धालुओं और नागरिकों को घंटों तक अड़चन का सामना करना पड़ा।
इसलिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (A) खड़की विभाग अध्यक्ष रिकेश (अण्णा) पिल्ले ने परिषद से मांग की है कि – नागरिकों की सुविधा के लिए तत्काल आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग खोला जाए और नदी किनारे की स्वच्छता पर तुरंत ध्यान दिया जाए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि छावनी परिषद की ओर से उत्सव के दौरान वाहतूक व्यवस्था, नागरिक सुरक्षा और स्वच्छता पर पूरी तरह लापरवाही बरती गई है। नदी किनारे जाने वाले रास्तों की सफाई व नियोजन की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते आम जनता की परेशानियां और बढ़ गईं।