मानाचा चौथा श्री तुळशीबाग गणराय के दर्शन को पहुँचीं सांसद सुप्रिया सुळे
सुप्रिया सुळे के हाथों भक्तों में तुळशी के 1125 वितरित

पुणे, 2 सितम्बर – पुणे के मानाचा चौथा गणपति श्री तुळशीबाग गणेशोत्सव मंडल में खासदार सुप्रिया सुळे ने दर्शन लेकर आरती में सहभाग लिया। इस अवसर पर उनके हस्ते उपस्थित भक्तों को तुळशी के पौधों का वितरण किया गया।
मंडल के अध्यक्ष विकास पवार, उपाध्यक्ष विनायक कदम और कोषाध्यक्ष नितीन पंडित इस मौके पर उपस्थित थे। मंडल की ओर से बताया गया कि इस वर्ष मथुरा स्थित वृंदावन की झांकी सजाई गई है। इसके साथ ही, तुळशीबाग राम मंदिर परिसर में प्रसिद्ध रही तुळशी बाग की परंपरा को ध्यान में रखते हुए 1125 तुळशी पौधों का वितरण किया गया।
सांसद सुप्रिया सुळे ने गणराय के चरणों में प्रार्थना करते हुए कहा – “मेरा बळीराजा सदैव सुखी रहे।” साथ ही उन्होंने मंडल को उनके शतकोत्तर रौप्यमहोत्सवी वर्ष पर शुभकामनाएँ दीं और मंडल द्वारा किए जा रहे सामाजिक उपक्रमों की सराहना भी की।