ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़

बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए खास ‘गणेश दर्शन’

ग्लोबल गणेश फेस्टिवल में पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने भक्तों से की मुलाकात

Spread the love
पुणे: महाराष्ट्र शासन के पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित ग्लोबल गणेश फेस्टिवल के अंतर्गत बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों के लिए विशेष ‘गणेश दर्शन यात्रा’ का आयोजन किया गया। इस उपक्रम में राष्ट्रप्रथम ट्रस्ट, सदैव फाउंडेशन और अमित फाटक फाउंडेशन ने सहकार्य किया। सोमवार और बुधवार को आयोजित इस दर्शन यात्रा में करीब 300 से 350 बुजुर्ग एवं दिव्यांग भक्तों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
शनिवारवाड़ा से शुरू हुई यात्रा में कसबा गणपति, भाऊसाहेब रंगारी गणपति, तांबडी जोगेश्वरी, गुरुजी तालिम, तुळशीबाग गणपति, दगडूशेठ हलवाई गणपति और अखिल मंडई गणपति का दर्शन कराया गया।
बुधवार को राज्य के पर्यटन, खनन और माजी सैनिक कल्याण मंत्री शंभूराज देसाई ने स्वयं यात्रा में शामिल होकर बुजुर्ग और दिव्यांग भक्तों से संवाद साधा। उन्होंने कहा कि “बप्पा का आशीर्वाद लेने का अवसर बुजुर्गों और दिव्यांगों को देना सचमुच सराहनीय पहल है। पर्यटन विभाग ने ग्लोबल गणेश फेस्टिवल के माध्यम से जो कदम उठाया है, वह आनंददायी और अनुकरणीय है।”
इस यात्रा के सफल आयोजन में पुणे पर्यटन विभाग की उपसंचालक शमा पवार, अनंत जोगदंड, उपलेखापाल मयूर नांद्रे, विभागीय प्रकल्प अधिकारी स्नेहल हरपाले, कनिष्ठ लिपिक आकर्षण मस्के, कर्मचारी निलेश तुंगतकर सहित ग्लोबल गणेश फेस्टिवल के कार्यकारी अधिकारी ऋषिकेश कायत, अंतरराष्ट्रीय समन्वयक अथर्व वाघ, अमन अलकुंटे, ऋतुजा नराल, गणेश बेंद्रे और मुख्य आयोजक ललित वर्मा ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!