बुधवार से एमआयटी एडीटी विश्वविद्यालय में ‘विद्यारंभ-25’ कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
हजारों नवप्रवेशित छात्रों के स्वागत के लिए तीन दिवसीय आयोजन

पुणे …पुणे स्थित एमआयटी आर्ट, डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी (एडीटी) विद्यापीठ, विश्वराजबाग में नवप्रवेशित विद्यार्थियों की दसवीं बॅच के स्वागतार्थ ‘विद्यारंभ-25’ नामक भव्य तीन दिवसीय समारोह का आयोजन बुधवार, 6 अगस्त से किया जा रहा है। यह आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में विशेष रूप से निर्मित ‘स्वामी विवेकानंद सभा मंडप’ में हजारों छात्रों और उनके अभिभावकों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माईर्स एमआयटी शैक्षणिक समूह के संस्थापक अध्यक्ष व विश्वधर्मी विचारक प्रा. डॉ. विश्वनाथ दा. कराड करेंगे। इस अवसर पर भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव प्रा. अभय करंदीकर, सावित्रीबाई विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रा.डाॅ. सुरेश गोसावी, और अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा (AIATF) के चेयरमैन श्री मनिंदरजीत सिंह बिट्टा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कार्याध्यक्ष प्रा. डॉ. मंगेश कराड, कुलगुरु प्रा. डॉ. राजेश एस., कार्यकारी संचालकगण प्रा. डॉ. सुनीता कराड, प्रा. ज्योति ढाकणे, प्रा. विनायक घैसास, प्र. कुलगुरु डॉ. रामचंद्र पुजेरी, डॉ. मोहित दुबे और कुलसचिव डॉ. महेश चोपडे सहित अनेक गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
इस तीन दिवसीय ‘दीक्षारंभ’ कार्यक्रम में छात्रों को विश्वविद्यालय की संरचना, उसकी शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों तथा विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, सांस्कृतिक सत्रों के माध्यम से छात्र अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। डॉ. महेश चोपडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में नए विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है और उनके स्वागत हेतु अनेक प्रेरक व्याख्यान, उद्योग विशेषज्ञों से संवाद और रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
स्थापना दिवस समारोह पर पद्मश्री अशोक सराफ का सन्मान
सोमवार, 11 अगस्त को एमआयटी एडीटी विद्यापीठ अपना 10वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाएगा। इस अवसर पर महाराष्ट्र भूषण एवं पद्मश्री अभिनेता अशोक सराफ, इसरो वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ. नागराजन वेदाचलम, और एमएनआईटी के निदेशक प्रा. डॉ. एन.पी. पाधी की गरिमामयी उपस्थिति में हजारों छात्रों, शिक्षकों व स्टाफ सदस्यों की सहभागिता रहेगी।