बुद्धविहार परिसर से कचराकुंडी हटाने का निर्देश _खड़की छावनी के अध्यक्ष दुर्योधन भापकर
इस कदम से बुद्धविहार एवं दर्गा वसाहत क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी राहत
पुणे. खड़की छावनी के समता बुद्धविहार दर्गा वसाहत क्षेत्र में लंबे समय से कचराकुंडी होने के कारण अस्वच्छता फैली हुई थी। स्थानीय नागरिकों को लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए खड़की छावनी के अध्यक्ष एवं पूर्व नगरसेवक दुर्योधन भापकर साहेब ने तुरंत संज्ञान लिया।
भापकर साहेब ने कचराकुंडी बंद करने के आदेश जारी किए और कचरा संकलन के लिए घंटागाड़ी को नियमित रूप से समयबद्ध सेवा देने के स्पष्ट निर्देश दिए। कॉन्ट्रैक्टर को जवाबदेह ठहराया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक गाड़ी आधा–आधा घंटा क्षेत्र में रुककर नागरिकों से कचरा एकत्र करे।
इस कदम से बुद्धविहार एवं दर्गा वसाहत क्षेत्र के नागरिकों को बड़ी राहत मिली है।
इस जनहित कार्य में सामाजिक कार्यकर्ता माया ताई तांबे ने भी सक्रिय सहयोग देते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस अवसर पर नागरिकों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा – “भापकर साहेब ने जनता की समस्याओं पर हमेशा तुरंत ध्यान देते हैं। उनके प्रयासों से हमारी परेशानी खत्म हुई। हम उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।”
–



