ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य दिवस का आयोजन

सेंट टेरेसा स्कूल में विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जागरूकतापरक नाट्य प्रदर्शन

Spread the love

लोणी-कालभोर : एमआईटी आर्ट, डिझाईन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सेंट टेरेसा स्कूल, लोणी-कालभोर में “मानसिक स्वास्थ्य की संवेदनशीलता” विषय पर आधारित एक पथनाटक का प्रभावी मंचन किया।

इस नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से विद्यार्थियों ने विद्यालयी जीवन में उत्पन्न होने वाले मानसिक तनाव, अभिभावकों की अपेक्षाएँ, अध्ययन का बढ़ता दबाव तथा विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी विविध समस्याओं पर प्रकाश डाला। साथ ही, विद्यार्थियों का मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ बनाए रखने में अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, इस संबंध में भी संदेश दिया गया।

नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से छात्रों ने मोबाइल के सीमित उपयोग, मानसिक संतुलन के लिए व्यायाम एवं प्राणायाम जैसे उपयोगी उपायों की जानकारी दी। विद्यार्थियों के उत्कृष्ट अभिनय और प्रस्तुति से वहाँ उपस्थित नन्हे-मुन्नों में भी अत्यधिक उत्साह और जिज्ञासा देखने को मिली।

सेंट टेरेसा स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विनय सुकुल और उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सैल्वीना सुकुल का इस कार्यक्रम की सफलता में विशेष सहयोग रहा। विद्यालय के शिक्षकवर्ग, छात्रवर्ग तथा स्कूल ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च के सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-अध्यापकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान दिया।

एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्र-कुलपति डॉ. मंगेश कराड तथा कुलगुरू डॉ. राजेश एस. के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े एवं अधिष्ठाता डॉ. प्रिया सिंह के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ. नीता म्हवाण ने कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में अपनी भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!