विविध मंडलों को उपयोगी वस्तुएं भेंट कर दीपावली का आनंद दोगुना – संदीप खर्डेकर
क्रिएटिव फाउंडेशन के माध्यम से “राजनीति रहित समाजकारण” के 25 वर्ष पूरे

पुणे. दीपावली के अवसर पर क्रिएटिव फाउंडेशन की ओर से विविध गणेशोत्सव मंडलों, संस्थाओं, संघों, ज्येष्ठ नागरिक संघों, अनाथाश्रमों, दिव्यांग केंद्रों और वृद्धाश्रमों को उपयोगी वस्तुएं भेंट की गईं। इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप खर्डेकर ने कहा कि “जरूरतमंदों और सामाजिक संस्थाओं को उपयोगी वस्तुएं भेंट करते हुए दीपावली का आनंद दोगुना हो जाता है।”
इस उपक्रम के शुभारंभ अवसर पर नगरसेविका एवं फाउंडेशन की विश्वस्त मंजुश्री खर्डेकर, भाजपा कोथरूड मंडल उपाध्यक्ष अनघाताई जगताप, भाजपा के सुधीर फाटक, बाल तरुण मंडल पौड फाटा के पदाधिकारी अनिकेत मोकर, युवराज कोंडे, यश मोकर, सिद्धांत कुडले, ओंकार मित्र मंडल के तुषार दिघे, गणेशनगर मंडल के मनीष चव्हाण, पार्थ पालकर, सिद्धांत मगर, साई पालकर, कुमार युवक मित्र मंडल के प्रसाद तावरे, उमेश माने, बाल तरुण मित्र मंडल पांडुरंग कॉलोनी के हर्षल होजगे, अभिजित साबळे, पार्थ तावरे, अष्टविनायक मित्र मंडल के सिद्धेश करंजकर सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
संदीप खर्डेकर ने बताया कि क्रिएटिव फाउंडेशन “राजनीति रहित समाजकारण” के 25वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। वर्ष 2001 में इस कार्य की शुरुआत हुई और 2007 में फाउंडेशन को धर्मादाय आयुक्त से पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ। पारदर्शी सामाजिक कार्य और ईमानदार व्यवहार के कारण फाउंडेशन को आयकर विभाग की ओर से “80जी” कर छूट प्रमाणपत्र भी मिला है।
उन्होंने बताया कि पुणे में अनेक दानशूर व्यक्ति हैं जिनकी उदारता से फाउंडेशन का कार्य निरंतर जारी है। आने वाले समय में फाउंडेशन सीएसआर निधि के माध्यम से स्थायी सामाजिक प्रकल्पों पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इस अवसर पर ओम नवनाथ मित्र मंडल, बाल तरुण मित्र मंडल (पांडुरंग कॉलोनी), एरंडवणा मित्र मंडल (कर्वे रोड) और दशभुजा मित्र मंडल (कर्वे रोड) को कपाट, कुर्सियां और वॉटर प्युरिफायर भेंट किए गए। साथ ही दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं।
दीपावली शुभेच्छा देते हुए सौ. मंजुश्री खर्डेकर ने कहा — “हम जब अपने परिवार के साथ दीपावली मनाते हैं, तब समाज में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास कुछ कमियां हैं। हमें अपने आनंद में उन्हें भी शामिल करना चाहिए। छोटी सी मिठाई, कपड़े, दिए या अन्य वस्तुएं देकर भी हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभा सकते हैं।”
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं की ओर से सुधीर फाटक ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों को स्थायी उपयोग की वस्तुएं भेंट करना एक सराहनीय पहल है, जिसे सभी सामाजिक संस्थाओं को अपनाना चाहिए।”



