गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, पुणे कैंप द्वारा पंजाब बाढ़ राहत के लिए दूसरी एम्बुलेंस रवाना

पुणे. पंजाब में आई बाढ़ राहत के लिए अकाल पुरख की फौज (NGO), अमृतसर को गुरु नानक दरबार, पुणे कैंप द्वारा एक नई, पूर्ण रूप से सुसज्जित और आधुनिक एम्बुलेंस भेट की गई।यह एम्बुलेंस गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, पुणे कैंप से सोमवार की सुबह 10:30 बजे राज्य की नामदार मंत्री (अल्पसंख्यक वर्ग) मा. माधुरी ताई मिसल के हाथों हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कीर्तनकार अमरजीत सिंह तान जी, चेयरमैन संत सिंह मोखा, प्रेसिडेंट चरणजीत सिंह साहनी, इंद्रजीत सिंह साहनी, विकी ओबराय, सुरिंदर सिंह धूपर, डॉ. परदुमन सिंह, अमर सिंह छाबड़ा, कुलजीत सिंह चौधरी, संतोक सिंह लबाना, कृष्णा सिंह, गुरबीर सिंह मखीजा, राजवीर सिंह घई, मोहिंदर कंधारी, करमजीत सिंह आनंद, एन. पी. बक्षी, पोपली जी एवं ज्ञानि अमरजीत सिंह जी उपस्थित रहे थे । इस अवसर पर सामूहिक अरदास भी की गई।
इस दौरान राज्यमंत्री मिसल, उनके पीए मंदार एवं पूरे दल का शाल, स्मृति चिह्न और पुस्तकों द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर पुणे के सिख नागरिकों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ित भाइयों की सहायता के लिए हरसंभव सहयोग देने का संकल्प लिया।
इससे पूर्व भी गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार की ओर से एक मेडिकल वैन बाढ़ राहत हेतु भेजी जा चुकी है। यह दूसरी एम्बुलेंस है। इसके अलावा एक ट्रक राहत सामग्री, 4000 स्कूल बैग, सोलर लाइट्स और दवाइयाँ पहले ही पंजाब भेजी जा चुकी हैं।
— चरणजीत सिंह साहनी, प्रेसिडेंट
गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, पुणे कैंप



