ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

भाऊबीज के अवसर पर सफाई कर्मियों और काष्ठकरी महिलाओं को दी गई दिवाली की सप्रेम भेंट

शहर उपाध्यक्ष विजय जाधव और शहर सरचिटणीस अमित जावीर के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

पुणे . — दिवाली पाडवा और भाऊबीज के पावन अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ओर से शहर उपाध्यक्ष विजय जाधव और शहर सरचिटणीस अमित जावीर के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काष्ठकरी महिला, माता-भगिनी और सफाई कर्मचारियों को साड़ी, दिवाली उपहार किट, मिठाई और अन्य दिवाली उपयोगी सामग्री वितरित कर भाऊबीज का स्नेहपूर्ण उत्सव मनाया गया।

 

कार्यक्रम का उद्घाटन खडकी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक श्री विक्रमसिंह कदम साहेब के शुभहस्ते किया गया। उन्होंने कहा कि “स्वच्छता समाज का सबसे मूलभूत अंग है, और सफाई कर्मियों का कार्य हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है। जो अपने जीवन की परवाह किए बिना समाज की सेवा करते हैं, वे वास्तव में सम्मान के पात्र हैं।”

 

इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के पदाधिकारी मतदारसंघ उपाध्यक्ष प्रदीप चोपड़े, उपाध्यक्ष धनंजय जवळेकर, संघटक सचिव आनंद चव्हाण, युवक शहर सरचिटणीस आकाश केंगार, सामाजिक कार्यकर्ता शिवाजी अंगरे, वणवर्धिनी फाउंडेशन के अध्यक्ष विजय ढोणे, धनंजय जगताप, तथा महिला अध्यक्ष नूतन ताई गायकवाड, महिला शहर उपाध्यक्ष शारदा ताई सोडी, शीला ताई भालेराव, मनोरमा ताई, आगळे मावशी और अनेक महिला पदाधिकारी उपस्थित थीं।कार्यक्रम में सभी बहनों के साथ दिवाली और भाऊबीज का उत्सव मनाते हुए सभी के चेहरों पर प्रसन्नता झलक रही थी। समाजसेवा और भाईचारे की भावना से ओतप्रोत यह आयोजन उपस्थित सभी लोगों के लिए भावनात्मक और प्रेरणादायी रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!