ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

ओंकार माने ने 10 म्यूजिक वीडियो और एक वेब सीरीज़ की घोषणा

मराठी सिनेमा में नए युग की शुरुआत की!

Spread the love

पुणे :  मराठी मनोरंजन जगत में एक नया अध्याय शुरू करते हुए सुर्या मीडिया प्रोडक्शन की ओर से “द ग्रैड प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट और दिवाली सेलिब्रेशन” कार्यक्रम का भव्य आयोजन होटल प्राइड प्रीमियर, पुणे में किया गया। इस समारोह में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।
इस मौके पर सुर्या मीडिया प्रोडक्शन के संस्थापक, निर्माता और निर्देशक ओंकार हनुमंत माने ने एक ही मंच से 10 म्यूजिक वीडियो एल्बम्स और 1 वेब सीरीज़, यानी कुल 11 प्रोजेक्ट्स की घोषणा की। यह मराठी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक है।

इस मौके संदीप मोहिते पाटील (मराठी फिल्म निर्माता),आनंद पिंपळकर (विख्यात वास्तु विशेषज्ञ और निर्माता),
मेघराज राजे भोसले (अध्यक्ष, अखिल भारतीय मराठी चित्रपट महामंडळ),राहुल ओदक (तेलुगू और मराठी फिल्म निर्माता),सौजन्य निकम (निर्माती),पूर्वा शाह (अभिनेत्री एवं निर्माती),नितीन टाकळकर (व्यवसायी),तुषार शेलार (निर्देशक) सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहे थे।
इस अवसर पर “मी एकनाथ” — एक प्रेरणादायक वेब सीरीज़ घोषित वेब सीरीज़ “मी एकनाथ” की कहानी एक समर्पित और ईमानदार पुलिस कॉन्स्टेबल एकनाथ शिंदे के जीवन पर आधारित है। इस सीरीज़ में आनंद पिंपळकर, नवोदित अभिनेता चेतन रहाणे और मराठी सिनेमा के कई लोकप्रिय कलाकार नजर आएंगे। निर्देशन का कार्य स्वयं ओंकार माने ने संभाला है। इसके अलावा, ओंकार माने ने 10 म्यूजिक वीडियो एल्बम्स की घोषणा की ,इनमें माहोल मुली, होनेवाली वाइफ, ठिणगी, मराठी पोरी, पैंजण, गावभर बोभाटा, दाजी जरा ऐका, मधाळ, जिव्हार तू और पाखरू शामिल है।
इस मौके पर ओंकार माने ने कहा “ये सारे प्रोजेक्ट्स मेरे लिए सिर्फ काम नहीं, बल्कि एक सपना हैं , एक विश्वास, जिसमें भावनाएँ, मनोरंजन और मराठी माटी की आत्मा समाई है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!