28 अक्टूबर से दूसरी पूना क्लब ओपन गोल्फ प्रतियोगिता शुरु
1 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि के साथ दिग्गज खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र
पुणे, 27 अक्टूबर 2025: पुणे के प्रतिष्ठित पूना क्लब लिमिटेड और प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (PGTI) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दूसरी पूना क्लब ओपन गोल्फ प्रतियोगिता का शुभारंभ 28 अक्टूबर से होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 से 31 अक्टूबर तक पूना क्लब के गोल्फ कोर्स पर खेली जाएगी। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 1 करोड़ रुपये रखी गई है।
इस प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक वैनकॉब और एनईसीसी हैं, जबकि सह-प्रायोजकों में वेंटीव, एसकेएस फास्टनर्स, एलिका, मार्वेल रियल्टर्स, शुबान इन्वेस्टमेंट्स, डीएफएमसी, ऑटोमेक एंड कायनेटिक तथा नोवोटेल पुणे नगर रोड शामिल हैं।
प्रतियोगिता में भारतीय गोल्फ के नामी सितारे भाग ले रहे हैं , इनमें डीपी वर्ल्ड टूर के वीर अहलावत, पीजीटीआई रैंकिंग के शीर्ष खिलाड़ी युवराज संधू, साथ ही अर्जुन प्रसाद, अंगद चिमा, शौर्य भट्टाचार्य, ओम प्रकाश चौहान और मनु गंडास प्रमुख आकर्षण होंगे। विदेशी खिलाड़ियों में श्रीलंका के एन. एन. थंगराजा और नेपाल के सुभाष तमांग अपनी चुनौती पेश करेंगे।
पूना क्लब गोल्फ कोर्स का प्रतिनिधित्व रोहन ढोले पाटील, प्रणव मर्डीकर, गुरकी शेरगिल, अक्षय दामले, प्रवीण पठारे, एरोन रॉकी, आदित्य भांडारकर, समीर शेख, राजीव दातार, जयदीप पटवर्धन और सुनील गालफाडे करेंगे।
टूर्नामेंट 72-होल स्ट्रोक-प्ले प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें 123 पेशेवर और 3 शौकिया गोल्फर भाग लेंगे। पहले दो दिनों के बाद शीर्ष 50 खिलाड़ी अगले दो राउंड में प्रवेश करेंगे।
पूना क्लब लिमिटेड के अध्यक्ष गौरव गढोक ने कहा कि, “पहले सत्र की अभूतपूर्व सफलता के बाद सदस्य और गोल्फ प्रेमी इस सत्र की प्रतीक्षा कर रहे थे। पीजीटीआई के सहयोग से यह टूर्नामेंट राष्ट्रीय स्तर पर गोल्फ के उच्चतम मानक स्थापित करेगा।”
क्लब के उपाध्यक्ष इंद्रनील मुजगुले ने बताया कि पूना क्लब ओपन, पीजीटीआई कैलेंडर की सबसे चर्चित प्रतियोगिता बन चुकी है, जो क्लब की खेल भावना और उत्कृष्टता को दर्शाती है।
लेडी कैप्टन पद्मजा शिर्के ने कहा कि इस आयोजन से पूना क्लब की प्रतिष्ठा और बढ़ी है, और खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव मिलेगा।
पूर्व कॅप्टन इक्रम खान ने कहा कि यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायी अवसर साबित होगा।
वहीं पीजीटीआई के सीईओ अमनदीप जोहल ने कहा कि पूना क्लब ओपन को विश्व गोल्फ रैंकिंग और ओलिंपिक क्वालिफिकेशन पॉइंट्स का दर्जा प्राप्त है, जो भारतीय गोल्फ के लिए गौरव की बात है। उन्होंने रोलेक्स, अमूल, इंडसइंड बैंक, विक्टोरियस चॉइस, कैंपा और अमृतांजन इलेक्ट्रो प्लस जैसे सहयोगी ब्रांडों का भी आभार व्यक्त किया।



