दक्षता जनजागृति सप्ताह 2025” के तहत लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग, पुणे द्वारा भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन
पुणे, 27 अक्टूबर 2025: महाराष्ट्र राज्य में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी “दक्षता जनजागृति सप्ताह” (Vigilance Awareness Week) दिनांक 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग (Anti-Corruption Bureau – ACB), पुणे घटक की ओर से “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” (Culture of Integrity for Nation’s Prosperity) इस संकल्पना के अंतर्गत विविध जनजागृति उपक्रम आयोजित किए गए हैं।


सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर आज दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को प्रातः 11 बजे पुणे स्थित एसीबी कार्यालय में भ्रष्टाचार उन्मूलन की शपथ ली गई। इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री द्वारा दक्षता जनजागृति सप्ताह के निमित्त जारी संदेश का वाचन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जनजागृति के अंतर्गत पुणे जिले के विविध कार्यालयों एवं संस्थानों में — जैसे कि जिल्हा व सत्र न्यायालय, आरटीओ कार्यालय, पुणे मनपा कार्यालय, शिवाजीनगर-घोले रोड व विश्रामबागवाडा क्षेत्रीय कार्यालय, शेतकी महाविद्यालय, ससून अस्पताल, विभागीय आयुक्त कार्यालय, जिल्हाधिकारी कार्यालय, महावितरण कार्यालय, पोलीस आयुक्तालय, तथा ग्रामपंचायतें, तहसील कार्यालय, नगरपरिषदें आदि — स्थानों पर जनजागृति फ्लेक्स बोर्ड लगाए गए हैं। साथ ही हैंडबिल और विजिटिंग कार्ड के माध्यम से नागरिकों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।
लाचलुचपत प्रतिबंधक विभाग, पुणे ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की लाचलुचपत या भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत करनी हो तो वे विभाग से संपर्क करें। इसके लिए नागरिकों को मोबाइल/व्हाट्सएप क्रमांक 9403781064 तथा टोल-फ्री क्रमांक 1064 उपलब्ध कराए गए हैं।
यह अभियान 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक पुणे जिल्हे के सर्व शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, महानगरपालिका, पंचायत समितियों, पोलीस स्टेशन, न्यायालय परिसर, अस्पतालों, रेल्वे स्टेशन, एमआईडीसी और कॅन्टोन्मेन्ट क्षेत्रों** में सतत रूप से चलाया जाएगा, ताकि नागरिकों में पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा की भावना सशक्त रूप से विकसित हो सके।



