ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़

गुरुनानक जयंती पर निकाली गई प्रभात फेरी, गुरुद्वारों में गूंजे कीर्तन और गुरु वाणी

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, पुणे कैंप में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Spread the love

पुणे . श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर बुधवार को  पुणे में प्रभात फेरी के साथ भक्ति और श्रद्धा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। तड़के सुबह से गुरुद्वारों से प्रभात फेरी निकाली, जिसमें श्रद्धालु “सत नाम श्री वाहे गुरु” के जयकारे लगाते हुए कीर्तन और गुरु वाणी का पाठ किये  गए । इस पावन अवसर  गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, पुणे कैंप में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी देखी गई।  दोपहर 2 बजे तक लगभग 1.50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने ,वही शाम तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन किये। इस अवसर पर गुरबाणी कीर्तन, प्रवचन और लंगर सेवा के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

लंगर प्रसाद में मिक्स वेजिटेबल, बटर दाल, ड्राई फ्रूट खीर, रोटी, चावल और पानी की बोतलें परोसी गई. सायं और रात्रि के पूर्ण प्रकाश उत्सव में और अधिक संगत मनाई है। इस मौके पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी , रेस कोर्स पार्किंग से गुरुद्वारा तक पहुंचाने हेतु 20 कारें और 50 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई थी, लगभग 1000 से अधिक स्वयंसेवक 24 घंटे सेवा में तत्पर थे , ताकि हर श्रद्धालु को सहज दर्शन का अनुभव हो।

गुरुद्वारा परिसर में महिलाओं के लिए विशेष मेडिकल कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें लेडी डॉक्टरों ने अब तक 75 से अधिक महिलाओं की जांच की गई।  इसके साथ ही डॉ. मूलानी द्वारा नेत्र शिविर तथा रोटरी क्लब के सहयोग से रक्तदान शिविर भी संपन्न हुआ। राज्य एवं केंद्र सरकार के कई गणमान्य नेता, रक्षा एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शाम को पूर्ण प्रकाश उत्सव और विशेष दीवान का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु वाणी, कीर्तन और अरदास के साथ भक्ति संगीत कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोट

“हम पुणे के सभी नागरिकों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने गुरुनानक जयंती के आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया और सेवा भाव से संगत की सेवा की।”“गुरु नानक देव जी के उपदेश आज भी मानवता के लिए प्रकाश पुंज हैं। उनकी शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची सेवा है।”

चरनजीत सिंह साहनी
अध्यक्ष
गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार, पुणे कैंप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!