औंध में नेहरू–इंदिरा जयंती पर भव्य बाल मेळावा, बच्चों की उमड़ी भारी भीड़

पुणे. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में औंध गांव स्थित गोळवलकर स्कूल में भव्य बाल मेळावा आयोजित किया गया। कार्यक्रम को लेकर परिसर में छोटे बच्चों और अभिभावकों की प्रचंड भीड़ उमड़ी पड़ी । सांस्कृतिक उपक्रम, चित्रकला स्पर्धा, ज्ञानवर्धक खेळ और बालकेंद्रित कार्यक्रम ने वातावरण उत्साह के रंग भर दिए दिया .

यह कार्यक्रम कैलासदादा गायकवाड (मा. नगरसेवक, पुणे मनपा व मा. अध्यक्ष, विधी समिति) के नेतृत्व में आयोजित किया। इस मौके पर आदितीताई गायकवाड कडू पाटील (सरचिटणीस, पुणे शहर युवक काँग्रेस), संकेत कडू पाटील (उद्योजक), हर्षद हांडे (सरचिटणीस, पुणे शहर युवक काँग्रेस),अॅड. रमेश पवळे (ज्येष्ठ काँग्रेस नेते), जनसेविका रेखा संजय अगरवाल, करीम तुर्क, मोहम्मद शेख, संजय आगरवाल, सुंदरताई ओव्हाळ, साजिद शेख, विकास कांबळे,अमित आगरवाल, श्री मदन मारुडा,तानाजी अमृतसागर, प्रवीण गायकवाड, बाळासाहेब गायकवाड, अमित चौगुले,सचिन चौगुले, श्री विजय जगताप,अनिल गायकवाड उपस्थित थे।



