सरदार संत सिंह मोखा चौथी बार बने बिना विरोध बने गुरु नानक एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन
सरदार चरणजीत सिंह साहनी को निर्विरोध सेक्रेटरी व सरदार सुरिंदर सिंह गुरदित्त उपाध्यक्ष पद पर

पुणे. गुरुनानक एजुकेशन सोसायटी के चुनाव में एक बार फिर नेतृत्व, विश्वास और स्थिरता की छाप देखने को मिली। सरदार संत सिंह मोखा को लगातार चौथी बार गुरु नानक एजुकेशन सोसायटी के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए । इसी के साथ सरदार चरणजीत सिंह साहनी को निर्विरोध सेक्रेटरी व सरदार सुरिंदर सिंह गुरदित्त उपाध्यक्ष (वाइस चेयरमैन) के रूप में चयनित किया गया है.
समाज जगत और शैक्षणिक क्षेत्र में इस चयन का स्वागत करते हुए, सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाइयाँ दी गई हैं। संगत ने अरदास करते हुए कामना की कि सच्चे पातशाह नव-चुने गए सभी सदस्यों को सेवा का बल, बुद्धि और समर्पण प्रदान करें, ताकि वे समाज को शिक्षा की रोशनी से आलोकित करने के मिशन को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ा सकें। सोसायटी ने विश्वास जताया कि नया कार्यकारिणी दल युवाओं को प्रेरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए अथक प्रयास जारी रखेगा।



