अंतरराष्ट्रीय स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड मीडिया में भविष्य की आपूर्ति श्रृंखला पर केंद्रित “चेन एक्ट 2025” सफलतापूर्वक संपन्न

पुणे, अंतरराष्ट्रीय स्कूल ऑफ बिज़नेस एंड मीडिया (ISB&M), पुणे में चेन एक्ट 2025 यह दो दिवसीय प्रमुख उपक्रम उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह आयोजन विद्यार्थियों के स्कोप क्लब द्वारा संस्थापक–अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार तथा विभाग प्रमुख श्री नविन वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया।
“बुद्धिमान आपूर्ति श्रृंखला” विषय पर आधारित इस कार्यक्रम में उद्योग-जगत, शिक्षाजगत तथा भावी प्रबंधकों ने तकनीक, शाश्वतता, आँकड़ा-आधारित निर्णय क्षमता और मानवीय दक्षता किस प्रकार भविष्य की आपूर्ति श्रृंखला और परिचालन व्यवस्था को परिवर्तित कर रही है, इस पर गहन विचार-विमर्श किया।
डॉ. प्रमोद कुमार ने विद्यार्थियों के नेतृत्व-विकास पर बल देते हुए कहा कि किसी भी विषय का चयन, उस पर शोध, उपयुक्त विशेषज्ञों को आमंत्रित करने का साहस, तथा योजनाबद्ध टीम-कार्य — यह सम्पूर्ण प्रक्रिया विद्यार्थियों को वास्तविक अनुभव, आत्मविश्वास और प्रभावी नेतृत्व क्षमता प्रदान करती है।
29 नवम्बर को आयोजित कॉरपोरेट स्नेह-भोज में विशेषज्ञों तथा विद्यार्थियों के बीच सार्थक संवाद और उद्योग–विद्यार्थी संबंधों को नई दिशा मिली। चेन एक्ट 2025 में विद्यार्थियों ने अपने विचार, विश्लेषण और रणनीतिक दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। साथ ही, वर्तमान उद्योग-प्रवाहों के अनुरूप कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
इस कार्यक्रम में 350 से अधिक सहभागी, 60 प्रतिनिधि तथा दुनिया भर की 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों का सहभाग रहा। प्रमुख वक्ताओं में जॉयजीत बोस और दिव्या सीतापती ने बुद्धिमान और सक्षम आपूर्ति श्रृंखला व्यवस्था के बदलते स्वरूप पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
किनेटिक ग्रीन के संचालन प्रमुख श्री सुंदरेश्वरन शिवरामकृष्णन ने कहा, “आपूर्ति श्रृंखला सही वस्तु को सही मूल्य पर, सही स्थान और सही समय पर पहुँचाने की कला है। इसी प्रक्रिया में विद्यार्थी स्पष्ट संवाद, उद्देश्यपूर्ण सहयोग और प्रभावी कार्यान्वयन की क्षमता विकसित करते हैं।”
रेन्टोकिल इनिशियल के श्री सुबोध नागरसेकर ने कहा, “आपूर्ति श्रृंखला सबमें है—वह सेतु है जो आपूर्तिकर्ताओं को ग्राहकों से जोड़ता है। विद्यार्थियों में उत्साह और सैद्धांतिक ज्ञान तो होता है, पर वास्तविक उद्योग अनुभव ही उन्हें दक्ष बनाता है।”
चेन एक्ट 2025 में विभिन्न उद्योगों जैसे दवा, वाहन उद्योग, परामर्श, उपभोक्ता उत्पाद, भंडारण, बहुवहन व्यवस्था, तकनीक आदि क्षेत्रों के वरिष्ठ विशेषज्ञों ने सहभाग किया और अनेक उप-विषयों पर मार्गदर्शन दिया —
• समन्वित क्रय-प्रक्रिया द्वारा मूल्य-सृजन
• रणनीतिक आपूर्तिकर्ता सहयोग
• बहुवहन नीति और सुचारु परिवहन व्यवस्था
• साठा-संतुलन और व्यवस्थित भरपाई
• कर-संरचना में नवीन परिवर्तनों का प्रभाव
• तकनीक-आधारित परिचालन उत्कृष्टता
• सतत सुधार, नवोन्मेष और सहयोग की आवश्यकता
कार्यक्रम के जनसंपर्क सहयोगी आउटलुक और कार्गो कनेक्ट थे। साथ ही कई प्रतिष्ठानों एवं उद्यमियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
ISB&M के 12,000 से अधिक पूर्व विद्यार्थी 46 देशों में अग्रणी पदों पर कार्यरत हैं। संस्था अपने समग्र शिक्षण-पद्धति, उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम और सतत उद्योग–संवाद के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यवहारिक रूप से सक्षम, तीक्ष्ण और नवोन्मेषी नेतृत्व के लिए तैयार करती है। चेन एक्ट 2025 ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि यह संस्था शिक्षा और उद्योग के बीच सशक्त सेतु का निर्माण करने के लिए निरंतर समर्पित है।



