ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

शिवणे–खराड़ी रोड का काम 12 साल से अधूरा, लोगों में आक्रोश

इस प्रकल्प पर श्वेतपत्रिका जारी करने की मांग

Spread the love

पुणे. शिवणे से खराड़ी तक बनने वाले महत्वपूर्ण डीपी रोड का काम पिछले 12–13 वर्षों से ठप्प पड़ा है। यह महत्वाकांक्षी प्रकल्प अब तक पूरा न होना, बढ़ती समस्याएँ और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर स्थानीय नागरिकों में क़ाफी नाराजगी है। इसी संदर्भ में क्रिएटिव फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप खर्डेकर ने पुणे महानगरपालिका आयुक्त मा. नवलकिशोर राम को ज्ञापन सौंपते हुए इस प्रकल्प पर श्वेतपत्रिका जारी करने की मांग की है।

राजाराम पुल से म्हात्रे पुल तक 2 किलोमीटर का काम वर्षों से लटका

खर्डेकर ने बताया,कि साल 2013 में इस मार्ग पर बढ़ती समस्याओं के समाधान के लिए बैठक आयोजित की गई थी, परंतु 12 साल बाद भी स्थिति जस की तस है। महालक्ष्मी लॉन्स के पास मार्ग अधूरा पड़ा है, जिससे राजाराम पुल से लेकर विठ्ठल मंदिर चौक तक प्रतिदिन भीषण जाम लगता है।
इसके साथ ही राजाराम पुल की ओर से आने वाले वाहनों के कारण चौक पर प्रतिदिन लंबी जाम की स्थिति बनती है। इसके समाधान की तत्काल आवश्यकता है। पंडित फार्म के पास डिवाइडर न होने से वाहन अनियंत्रित गति से चलते हैं, और रोज़ यातायात दुर्घटनाएँ होती हैं। पैदल यात्रियों के लिए सड़क पार करना बेहद जोखिमभरा हो गया है। कई स्थानों पर अवैध पथारीवालों ने कब्जा कर रखा है, जिससे सड़क संकरी हो जाती है और जाम की समस्या बढ़ती है। जिससे लोगो को काफी परेशनी का सामना करना पड़ा रहा है, इसलिए लोगों ने इनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
इसके साथ ही ज्ञानदा स्कूल, शुभारंभ लॉन्स और घरकुल लॉन्स के पास दुभाजक में बनाए गए ओपनिंग ऐसे स्थानों पर हैं, जहाँ से वाहन दिखाई नहीं देते। खर्डेकर ने मांग की है कि यहाँ सुरक्षित पैदल क्रॉसिंग बनाई जाए। साथ ही उन्होंने मांग की है कि शिवणे–खराड़ी रोड की वर्तमान स्थिति,अब तक हुआ व्यय,कार्य में विलंब के कारण, और आगे की कार्ययोजना इन सभी मुद्दों पर पारदर्शक श्वेतपत्रिका जारी की जाए, ताकि लोगों को वास्तविक स्थिती का अंदाजा हो सके। इसके साथ ही अधूरे डिवाइडर के फोटो और 2012 की बैठक के समाचार कटिंग भी संलग्न की हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि इस मुद्दे पर लगातार कई वर्षों से उनका प्रयास जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!