“शांतता… पुणेकर वाचत हैं” पहल में उद्यम विकास सहकारी बैंक कर्मचारियों की उत्साहपूर्वक लिया भाग
रोज रात को सोने से पहले किताब पढ़ने की आदत डालें – संदीप खर्डेकर

पुणे : पुणे पुस्तक महोत्सव के तहत आयोजित विशेष पहल “शांतता… पुणेकर वाचत आहेत” में उद्यम विकास सहकारी बैंक के कर्मचारियों ने उत्साहपूवक् सहभाग लिया, और लोगो को पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक संदीप खर्डेकर ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि “हर व्यक्ति को रोज रात को सोने से पहले कुछ न कुछ पढ़ने की आदत बनानी चाहिए और वह पढ़ाई मोबाइल पर नहीं, बल्कि पुस्तक के माध्यम से होनी चाहिए.” कार्यक्रम में बैंक के संचालक गोकुल शेलार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयवंत कडू, पतित पावन संघटना के शहर अध्यक्ष श्रीकांत शिळमकर सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कर्मचारियों ने विभिन्न विषयों पर आधारित कई महत्वपूर्ण पुस्तकों का सामूहिक पठन किया, जिनमें हेक्टर गार्सिया की “इकीगाई”, डॉ. उदय कुलकर्णी की “नानासाहेब पेशवा – एक विलक्षण कालखंड”, रॉबर्ट कियोसाकी की “रिच डैड पुअर डैड”, पं. दीनदयाल उपाध्याय की “एकात्म मानववाद”, विश्वास नांगरे पाटिल की “कर हर मैदान फतह”, तथा तुषार रंजनकर और नवनाथ जगताप की “मोबाइल व्यसनमुक्ति” जैसी पुस्तकों का समावेश रहा।
कर्मचारियों ने यह संकल्प भी व्यक्त किया कि वे आगे से प्रतिदिन रात को सोने से पहले नियमित रूप से पुस्तक पढ़ेंगे। इस पहल में प्रमुख रूप से मनोज शिंदे, सौ. इंद्रायणी रड्डी, सौ. शुभांगी कडू, सौ. शुभांगी माकर, सौ. प्रियांका मेलगे, विनायक पडवळ, सुरेंद्र यादव, कु. वैभवी शिंदे आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल संयोजन संदीप खर्डेकर द्वारा किया गया।

