कोरियन सांस्कृतिक महोत्सव में उमड़ा पुणेकरों का उत्साह
इंडो कोरियन सेंटर द्वारा आयोजन; फैशन शो, के-पॉप, फ्यूजन म्यूजिक और कोरियन फूड स्टॉल बने आकर्षण

पुणे: इंडो-कोरियन सेंटर, किंग सेजोंग इंस्टीट्यूट पुणे में आयोजित कोरियन सांस्कृतिक महोत्सव ने पुणे के शहरवासियों का दिल जीत लिया। विद्यार्थियों, परिवारों और के-कल्चर प्रेमियों ने फैशन शो, के-पॉप डांस, फ्यूजन म्यूजिक और कोरियन फूड कल्चर के स्टॉल्स का जमकर आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान बालेवाड़ी स्थित केंद्र पूरा दिन कोरियन रंगों, संगीत और जोश से सराबोर रहा। दक्षिण कोरिया के मुंबई स्थित कौंसुल जनरल यू डोंग-वॉन प्रमुख अतिथि के रूप में मौजूद रहे और भारत–कोरिया सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए संस्थान के प्रयासों की सराहना की। इंडो-कोरियन सेंटर की डायरेक्टर डॉ. एउन्जु लिम और सह-संस्थापक व करियर डेवलपमेंट सेंटर प्रमुख संजीब घटक भी उपस्थित थे।
स्वागत भाषण में डॉ. लिम ने बताया कि कोरिया के संस्कृति, खेल व पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत २०२३ में स्थापित यह केंद्र प्राथमिक से मध्य स्तर तक कोरियन भाषा के कोर्स, इंटरप्रिटेशन, कोरियन म्यूजिक, ‘कोरियन-थ्रू-मीडिया’ और प्रोफेशनल कोरियन जैसे विशेष कार्यक्रम चलाता है। छात्रों को कोरिया में उच्च शिक्षा और करियर से जुड़ी गाइडेंस भी दी जाती है।
महोत्सव की शुरुआत सेजोंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के सशक्त प्रस्तुतीकरण से हुई। इंडो-कोरियन फ्यूजन म्यूजिक, कोरियन पोएट्री रीडिंग और जोशीले के-पॉप डांस ने दर्शकों को कोरिया की कला और ऊर्जा से रूबरू कराया। स्क्विड गेम खेलों से लेकर हान्गुल कैलिग्राफी तक कल्चरल एक्टिविटी ज़ोन सबसे बड़ा आकर्षण रहा। स्क्विड गेम आधारित खेलों, ‘फोर सीज़न्स ऑफ कोरिया’ फोटोबूथ, हान्गुल कैलिग्राफी, नामसान टॉवर मॉडल पर लव-लॉक्स लगाने, कोरियन-स्टाइल फेस पेंटिंग जैसे अनुभवात्मक स्टॉल्स ने सभी आयु के लोगों को खूब लुभाया। कोरियन स्नैक्स वाला फूड काउंटर भी पूरे समय सबसे ज़्यादा भीड़ वाला रहा।
कार्यक्रम के दौरान तीसरे सेमिस्टर का समापन समारोह भी आयोजित किया गया। छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और बेहतर प्रदर्शन, उपस्थिति तथा मेहनत के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। अंत में शानदार फैशन शो और के-पॉप रैंडम प्ले डांस ने पूरे माहौल को जश्न से भर दिया।

