
पुणे: हडपसर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार दोपहर मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल में तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार, उपचार के दौरान एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा की। आक्रोशित परिजनों ने लगभग साढ़े बारह बजे अस्पताल में अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही हडपसर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय मोगले तत्काल मौके पर पहुंचे। तोड़फोड़ के चलते अस्पताल परिसर में तनाव फैल गया, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त बुलाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रण में लिया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

