जैन समाज के कुल छह प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में
जैन राजकीय फोरम द्वारा जैन समाज के नगरसेवक प्रत्याशियों का भव्य सत्कार समारोह संपन्न

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चार तथा कांग्रेस पार्टी के दो उम्मीदवार का सम्मान किया गया, इसमें कांग्रेस पार्टी से अक्षय जैन एवं सौ. योगिता भरत सुराणा एवं भाजपा से सौ. मनीषा प्रवीण चोरबेले, सुदेशा मुथा, बालासाहेब ओसवाल एवं सौ. सपना आनंद छाजेड का सत्कार किया गया।
इस अवसर पर अभय छाजेड ने कहा कि समाज सेवा के लिए एकता, संगठन और समर्पण भाव अत्यंत आवश्यक है। संस्था के प्रमुख अचल जैन ने उपस्थित समाज बंधुओं से अपने नागरिक कर्तव्य को समझते हुए योग्य उम्मीदवार को मतदान करने का आग्रह किया।
जैन सोशल ग्रुप के वरिष्ठ दिलीप मेहता ने कहा, कि चुनाव के दिन सभी नागरिकों को मतदान अवश्य करना चाहिए और अनावश्यक रूप से कहीं बाहर घूमने नहीं जाना चाहिए। महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेश शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “पहले वोट, फिर अन्य कार्य।” महासंघ पुणे अध्यक्ष विलास शाह ने चुनाव के दिन को राष्ट्रीय पर्व बताते हुए इसे अपने मताधिकार के उपयोग से मनाने का आह्वान किया। वहीं जैन सेना के नितिन जैन ने प्रभावी नारा दिया “पहले वोट, फिर दुकान।” इस मौके पर जैन समाज की विभिन्न संस्थाओं के अनेक वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से मिलिंद फडे, प्रविण ओसवाल, महावीर कटारिया, नरेन्द्र छाजेड, राजेन्द्र सुराणा, सम्पत जैन, उमेश माडोत, गौतम छाजेड, भरत सुराणा, प्रवीण चोरबेले, अरुण कटारिया, अभिजीत शाह, मयूर सरनोत, डिम्पल ओसवाल सहित अनेक गणमान्य शामिल थे।



