ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय को ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ सम्मान

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो. डॉ. सुनीता कराड ने किया सम्मान स्वीकार

Spread the love

पुणे : डिफेंस फोर्स लीग (डीएफएल) एवं डीआईएफटी फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ‘अपने सैन्य को जानिए’ की संकल्पना पर आधारित तथा ‘वॉल ऑफ हीरोज’ नामक विश्व रिकॉर्ड अभियान के औपचारिक शुभारंभ अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ‘डिवाइन एविएशन एजुकेशन एंड कल्चर समिट’ में शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं दूरदर्शी योगदान के लिए एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी (एमआईटी-एडीटी) विश्वविद्यालय, पुणे को डीएफएल का प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ पुरस्कार प्रदान किया गया। यह सम्मान विश्वविद्यालय की ट्रस्टी एवं कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ. सुनीता कराड ने स्वीकार किया।

इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन पूर्व वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल भूषण गोखले (पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम) के करकमलों द्वारा किया गया। अरुणाचल प्रदेश एवं मिज़ोरम के माननीय राज्यपाल तथा इंडियन एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष एयर मार्शल शशिकुमार रामदास (पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम, वीएसएम) का विशेष मार्गदर्शन इस अवसर पर उपस्थितजनों को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में नागर विमानन उप महानिदेशक श्रीमती सुवरिता सक्सेना, मिग-21 विमान पर सर्वाधिक उड़ान घंटों का विश्व रिकॉर्ड रखने वाले एयर कमोडोर सुरेंद्र त्यागी (वायुसेना पदक) तथा भारत के प्रथम पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं पद्मश्री सम्मानित मुरलीकांत पेटकर विशेष रूप से उपस्थित थे। रक्षा, शिक्षा, विज्ञान एवं अनुसंधान क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित विशेषज्ञों ने सम्मेलन में सहभाग लिया।

उच्च शिक्षा में नवाचार, कौशल आधारित पाठ्यक्रम, अनुसंधान एवं उद्योगोन्मुख पहल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए योगदान को ध्यान में रखते हुए एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय को यह विशेष सम्मान प्रदान किया गया। शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की संकल्पना को व्यवहार में उतारने में विश्वविद्यालय की भूमिका प्रेरणादायी है, ऐसा मत इस अवसर पर व्यक्त किया गया।

सम्मेलन की शुरुआत 1971 के युद्ध के शहीदों सहित भारतीय सशस्त्र बलों के वीर जवानों को पुष्पचक्र अर्पण कर श्रद्धांजलि देने से हुई। इस अवसर पर एयर मार्शल भूषण गोखले को एनसीसी कैडेट्स द्वारा विशेष गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसी मंच से भारतीय सैनिकों के शौर्य और बलिदान को समर्पित ‘वॉल ऑफ हीरोज’ राष्ट्रीय अभियान की औपचारिक घोषणा भी की गई।

संस्थापक अध्यक्ष प्रो.डाॅ.विश्वनाथ कराड और कार्याध्यक्ष प्रो.डाॅ.मंगेश कराड के नेतृत्व में एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय को प्राप्त ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ सम्मान को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्रहित के लिए किए गए निरंतर प्रयासों की सशक्त स्वीकृति के रूप में देखा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!