
पुणे। अनंत चतुर्दशी की पूर्व संध्या पर पुणे में आंदेकर-कोमकर गैंगवार ने तूल पकड़ा। माजी नगरसेवक वनराज आंदेकर की हत्या का बदला लेने के लिए 20 वर्षीय आयुष कोमकर की हत्या कर दी गई। यह वारदात 5 सितंबर की रात 8 बजे नाना पेठ इलाके में हुई। आश्चर्य की बात यह है कि आयुष की मौत को तीन दिन बीत जाने के बावजूद उसका अंतिम संस्कार नहीं हो पाया था।
जानकारी के अनुसार मृतक आयुष कोमकर, वनराज आंदेकर हत्याकांड के आरोपी गणेश कोमकर का बेटा और वनराज का सगा भतीजा था। वनराज की हत्या का बदला लेने के लिए बंडू आंदेकर के नेतृत्व में आंदेकर गिरोह पिछले एक साल से योजना बना रहा था। पुलिस को इसकी भनक भी लगी थी और उसने एक साजिश को विफल कर दिया था, लेकिन आखिरकार नाना पेठ में आयुष को घेरकर आंदेकर गैंग ने उसकी हत्या कर ही दी।
इस बीच, आयुष की हत्या के तीन दिन बाद भी अंतिम संस्कार नहीं हुआ था। उसका शव ससून अस्पताल में सुरक्षित रखा गया था। परिवार के सूत्रों के अनुसार आयुष के अंत्यविधि आज, सोमवार 8 सितंबर को संपन्न हुई।