3 मई से आलंदी में संत ज्ञानेश्वर महाराज का 750वां जन्मोत्सव का भव्य आयोजन
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को भेजा गया निमंत्रण

आळंदी . संत परंपरा के प्रकाशस्तंभ श्रीसंत ज्ञानेश्वर महाराज का 750वां जन्मोत्सव (सप्तशतकोत्तर सुवर्ण महोत्सव) का आयोजन 3 मई से 10 मई तक किया गया ।इस पावन उत्सव के लिए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से आयोजन में भाग लेने को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है, हालांकि अब तक उनकी उपस्थिति की तारीख और समय निर्धारित नहीं हुआ है। यह जानकारी देवस्थान के प्रमुख विश्वस्त योगी निरंजनानंद, डॉ. भावार्थ देखणे और अॅड. राजेंद्र उमाप ने साझा किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, तथा अजित पवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।
संत ज्ञानेश्वर महाराज की भक्ति, ज्ञान और अभंग वाणी आज भी जनमानस को प्रेरित करती है। उनका 750वां जन्मोत्सव न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे भारतवर्ष में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है।